MP Cabinet: खुले में अवैध रूप से मांस मछली बेचना प्रतिबंधित, मोहन यादव की पहली कैबिनेट के जानिए फैसले
By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Updated: December 13, 2023 21:46 IST2023-12-13T21:26:28+5:302023-12-13T21:46:03+5:30
मध्य प्रदेश में सत्ता की बागडोर संभालते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फैसला लेना शुरू कर दिया है अपनी पहली कैबिनेट में मोहन यादव ने कई बड़े फैसले लिए प्रदेश में अब बिना लाइसेंस के खुले में अवैध रूप से मांस और मछली बेचना प्रतिबंधित होगा ।

MP Cabinet: खुले में अवैध रूप से मांस मछली बेचना प्रतिबंधित, मोहन यादव की पहली कैबिनेट के जानिए फैसले
अपनी पहली कैबिनेट में मोहन यादव ने कई बड़े फैसले लिए प्रदेश में अब बिना लाइसेंस के खुले में अवैध रूप से मांस और मछली बेचना प्रतिबंधित होगा इसके लिए 15 दिन तक लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा और उसके बाद कार्रवाई होगी मोहन यादव सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट में तेंदूपत्ता संग्रहण दर को ₹3000 प्रति मानक बोरा से बढ़कर ₹4000 प्रति बोरा करने का आदेश जारी किया है मोहन यादव की मंत्रालय में हुई आज पहली कैबिनेट के बड़े फैसलों पर नजर डालें तो सभी जिला मुख्यालय ऊपर प्रधानमंत्री उत्कृष्ट कॉलेज बनाए जाएंगे सरकारियों निजी विश्वविद्यालय में छात्रों की डिग्री अंक सूची को डिजिलॉकर में अपलोड किया जाएगा आदतन अपराधियों पर शिकंजा काटने के लिए बड़ा फैसला हुआ है जमानत पर छूट कर फिर से अपराध ना हो इसके लिए आदतन अपराधियों के द्वारा पूर्व में किए गए अपराधों में प्राप्त जमानत को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 437 438 और 439 के तहत कोर्ट में आवेदन देकर जमानत निरस्त करने की कार्रवाई होगी 1 जनवरी 2024 से साइबर तहसील की व्यवस्था 55 जिलों में लागू होगी प्रदेश में बिना आवेदन नामांतरण और अभिलेख दोस्तीकरण की व्यवस्था साइबर तहसील के जरिए लागू की गई है
22 जनवरी अयोध्या राम मंदिर के कार्यक्रम को लेकर मोहन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 जनवरी को पर बड़ा कार्यक्रम है ।कार्यसेवकों पर अत्याचार हुए थे, राम मंदिर के मार्ग में इस बार एमपी सरकार अयोध्या जाने वाले का जगह जगह स्वागत करेगी।