अवैध बालू उत्खनन मामलाः औरंगाबाद के पूर्व जिला परिवहन पदाधिकारी के विभिन्न परिसरों पर छापा

By भाषा | Updated: December 9, 2021 22:31 IST2021-12-09T22:31:01+5:302021-12-09T22:31:01+5:30

Illegal sand mining case: Raid on various premises of former District Transport Officer of Aurangabad | अवैध बालू उत्खनन मामलाः औरंगाबाद के पूर्व जिला परिवहन पदाधिकारी के विभिन्न परिसरों पर छापा

अवैध बालू उत्खनन मामलाः औरंगाबाद के पूर्व जिला परिवहन पदाधिकारी के विभिन्न परिसरों पर छापा

पटना, नौ दिसंबर बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण तथा गैर कानूनी व्यापार में संलिप्तता को लेकर बृहस्पतिवार को औरंगाबाद के पूर्व जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा के विभिन्न परिसरों पर छापा मारा।

ईओयू के अपर पुलिस महानिदेशक नय्यर हसनैन खान ने बताया कि औरंगाबाद के तत्कालीन जिला परिवहन पदाधिकारी सम्प्रति दरभंगा जिला में आपदा प्रबंधन विभाग में अपर समाहर्त्ता के पद पर कार्यरत अनिल कुमार सिन्हा की इस गैर कानूनी धंधे में संदिग्ध भूमिका सामने आयी है। उनके द्वारा आय से अधिक परिसम्पति अर्जित किये जाने की सूचना भी है।

उन्होंने बताया कि सत्यापन के क्रम में अनिल कुमार सिन्हा द्वारा आय के ज्ञात वैध स्रोत से अधिक परिसम्पति अर्जित किये जाने के तथ्य की पुष्टि होने पर उनके विरूद्द 8 दिसंबर को आर्थिक अपराध थाना काण्ड संख्या 28 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

खान ने बताया कि सिन्हा वर्तमान में दरभंगा जिला में आपदा प्रबंधन विभाग में अपर समाहर्त्ता के पद पर कार्यरत हैं।

खान ने बताया कि आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जन के मामले में सिन्हा के पटना, दरभंगा, भोजपुर जिलों में स्थ्ज्ञित विभिन्न परिसरों की आज तलाशी ली गई और कई बैंक खातों के पासबुक एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुये हैं।

उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान मिले बैंक खातों में लगभग 10 लाख रूपये जमा हैं, इनकी आगे जांच की जानी है। उन्होंने बताया कि सिन्हा की पत्नी के बैंक खातों में लगभग 36 लाख रूपये विभिन्‍न तिथियों में नकद जमा होने की बात सामने आयी है।

खान ने बताया कि सिन्हा ने अपनी पत्नी के नाम से पटना के फूलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर में दो भूखण्ड खरीदे हैं। उन्होंने अपने नाम से प्रदेश की राजधानी के गोला रोड में रूद्र रेसिडेन्सी में एक फ्लैट खरीदा है जिसका क्रय मूल्य 36,57,896 रूपये है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Illegal sand mining case: Raid on various premises of former District Transport Officer of Aurangabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे