गुज्जर-बकरवालों को अस्थायी बसेरों से अवैध तौर पर हटाना बंद होना चाहिएः माकपा

By भाषा | Updated: November 17, 2020 23:48 IST2020-11-17T23:48:41+5:302020-11-17T23:48:41+5:30

Illegal removal of Gujjar-Bakarwals from temporary shelters should stop: CPI-M | गुज्जर-बकरवालों को अस्थायी बसेरों से अवैध तौर पर हटाना बंद होना चाहिएः माकपा

गुज्जर-बकरवालों को अस्थायी बसेरों से अवैध तौर पर हटाना बंद होना चाहिएः माकपा

श्रीनगर, 17 नवंबर माकपा की जम्मू-कश्मीर इकाई ने मंगलवार को कहा कि प्राधिकारियों द्वारा गुर्जर-बकरवाल समुदाय के सदस्यों को उनके ढोक (अस्थायी बसेरों) से "अवैध तरीके से हटाना जुल्म है और यह रूकना चाहिए।

जम्मू कश्मीर माकपा के सचिव गुलाम नबी मलिक ने एक बयान में कहा कि यह विडम्बना है कि सदियों से जंगलों की रक्षा कर रहे इन खानाबदोश समुदायों को अवैध तरीके से हटाया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई शख्स जमीन पर कब्जा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, भले ही उसका धर्म और राजनीतिक संबंद्धता कुछ भी हो, लेकिन इसके बजाय गरीब खानाबदोशों को उनके ढोक से हटाया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा कि इन खानाबदोश कबीलों का एक बड़ा हिस्सा भूमिहीन और आवासहीन है और जंगल की जमीन पर रहने का उनका हक है। उन्होंने कहा कि वन भूमि का वे सदियों से पारंपरिक निवासियों के रूप में उपयोग और प्रबंधन कर रहे हैं।

मलिक ने कहा कि केंद्र सरकार वन अधिकार अधिनियम, 2006 का जम्मू कश्मीर में विस्तार करने में विफल रही है जो समुदाय का संरक्षण कर सकता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Illegal removal of Gujjar-Bakarwals from temporary shelters should stop: CPI-M

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे