बुंलदशहर में आठ लाख रुपये की अवैध शराब बरामद, छह गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 27, 2021 00:07 IST2021-06-27T00:07:51+5:302021-06-27T00:07:51+5:30

Illegal liquor worth eight lakh rupees recovered in Bulandshahr, six arrested | बुंलदशहर में आठ लाख रुपये की अवैध शराब बरामद, छह गिरफ्तार

बुंलदशहर में आठ लाख रुपये की अवैध शराब बरामद, छह गिरफ्तार

बुलंदशहर, 26 जून उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर स्थित सिकंदराबाद थाने की पुलिस व स्वाट टीम ने शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 91 (सिकंदराबाद रोड) पर एक पर्यटक बस से 100 पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की जिसकी कीमत करीब आठ लाख रुपये है। पुलिस ने मामले में छह कथित शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने सिकंदराबाद से बुलंदशहर की ओर आ रही एक पर्यटक बस को रोककर तलाशी ली और उसमें अवैध रूप से बिहार ले जाई जा रही 100 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद की।

उन्होंने बताया कि मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान गाजियाबाद निवासी मोहित , फतेहपुर निवासी राजन, सुल्तानपुर निवासी हिमांशु और फूलचंद, दिल्ली निवासी सुनील और हरियाणा निवासी कुलदीप कके तौर पर की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Illegal liquor worth eight lakh rupees recovered in Bulandshahr, six arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे