अवैध धर्मांतरण प्रकरण: उप्र एटीएस ने एक आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: June 30, 2021 21:15 IST2021-06-30T21:15:17+5:302021-06-30T21:15:17+5:30

Illegal conversion case: UP ATS arrested one accused from Gujarat | अवैध धर्मांतरण प्रकरण: उप्र एटीएस ने एक आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया

अवैध धर्मांतरण प्रकरण: उप्र एटीएस ने एक आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया

लखनऊ, 30 जून उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने अवैध धर्मांतरण प्रकरण के संबंध में एक और व्यक्ति को गुजरात से गिरफ्तार किया है।

एटीएस द्वारा बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक, दस्ते ने गत 20 जून को अवैध धर्मांतरण कराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस प्रकरण की जांच के क्रम में एटीएस ने तीन अन्य व्यक्तियों को 28 जून को गिरफ्तार किया था।

बयान के मुताबिक, इस मामले की विवेचना में एक अन्य व्यक्ति सलाहुद्दीन जैनुद्दीन शेख के गुजरात में होने की जानकारी उप्र एटीएस को प्राप्त हुई, जिस पर एटीएस की टीम ने अहमदाबाद एटीएस के सहयोग से बुधवार को इसको गिरफ्तार कर लिया।

बयान के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्त ने स्वीकारा है कि वह उमर गौतम को जानता है व इसने धर्मांतरण के लिए ही उमर गौतम को हवाला से पैसे भेजे थे।

गिरफ्तार अभियुक्त सलाहुद्दीन को सम्बंधित मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Illegal conversion case: UP ATS arrested one accused from Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे