बिजनौर (उत्तर प्रदेश), 28 मार्च जिला पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी पर रविवार को छापा मार कर एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है और हथियार तथा हथियार बनाने की सामग्री बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने रविवार को बताया कि मंडावर मार्ग पर निर्मला शर्मा औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र पर छापा मारकर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश फरमान को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक रायफल, एक बंदूक, 3 तमंचे, 12 अधबने तमंचे, हथियार बनाने के उपकरण और कारतूस बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि राज्य में पंचायत चुनावों के मद्देनजर अवैध हथियारों का कारोबार बढ़ गया है, इसलिए उसके खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
अधिकारी ने बताया कि फरमान के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और वह नजीबाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।