आईआईटी इंदौर ने बाहरी विद्यार्थियों के लिए खोले अपनी अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं के किवाड़

By भाषा | Updated: November 1, 2021 12:23 IST2021-11-01T12:23:07+5:302021-11-01T12:23:07+5:30

IIT Indore opens doors of its state-of-the-art laboratories for external students | आईआईटी इंदौर ने बाहरी विद्यार्थियों के लिए खोले अपनी अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं के किवाड़

आईआईटी इंदौर ने बाहरी विद्यार्थियों के लिए खोले अपनी अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं के किवाड़

इंदौर (मध्यप्रदेश), एक नवंबर इंदौर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने ज्ञान-विज्ञान के प्रसार के लिए अपनी अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं के किवाड़ अन्य शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए खोलने का फैसला किया है।

आईआईटी इंदौर के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि कोविड-19 की महामारी को देखते हुए अन्य शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी फिलहाल वर्चुअल माध्यमों से इन प्रयोगशालाओं का लाभ ले सकेंगे।

आईआईटी इंदौर के संसाधन सृजन विभाग के अधिष्ठाता (डीन) प्रोफेसर आनंद पारे ने बताया, "हमने अपनी प्रयोगशालाओं को अन्य शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए खोलने के कार्यक्रम के तहत प्रायोगिक शिक्षा का ऐसा खाका तैयार किया है जो कई विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम के मुताबिक है।"

पारे ने बताया कि आईआईटी इंदौर की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं से वर्चुअल माध्यमों के जरिये जुड़ने वाले विद्यार्थी प्रयोगों को वास्तविक समय में संपन्न होते देख सकेंगे। अधिष्ठाता ने बताया कि दोतरफा संवाद के इस सत्र में विद्यार्थी अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि इस सत्र के जरिये प्रयोगों से अध्ययन को लेकर विद्यार्थियों की क्षमता बढ़ेगी और वे किसी प्रयोग की अवधारणा से लेकर इसके नतीजों के विश्लेषण तक के गुर सीख सकेंगे।

पारे ने बताया कि आईआईटी इंदौर के वर्चुअल प्रयोगशाला सत्र में सफल विद्यार्थियों को संस्थान की ओर से एक ई-प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IIT Indore opens doors of its state-of-the-art laboratories for external students

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे