आईआईटी निदेशक अमेरिकी नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग के अंतरराष्ट्रीय सदस्य चुने गये

By भाषा | Updated: February 10, 2021 21:04 IST2021-02-10T21:04:37+5:302021-02-10T21:04:37+5:30

IIT Director elected international member of American National Academy of Engineering | आईआईटी निदेशक अमेरिकी नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग के अंतरराष्ट्रीय सदस्य चुने गये

आईआईटी निदेशक अमेरिकी नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग के अंतरराष्ट्रीय सदस्य चुने गये

नयी दिल्ली, 10 फरवरी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), गांधीनगर के निदेशक और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित सुधीर के जैन को अमेरिका की नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग (एनएई) के एक अंतरराष्ट्रीय सदस्य के रूप में चुना गया है।

एनएई पूरे विश्व से इंजीनियरों, व्यापार जगत के नेताओं और शिक्षाविदों का प्रमुख स्वतंत्र निकाय हैं।

वर्तमान में, अमेरिकी एनएई में भारत से केवल 16 अन्य अंतरराष्ट्रीय सदस्य हैं, जिनमें रतन टाटा, मुकेश अंबानी, एन आर नारायण मूर्ति, किरण मजूमदार शॉ और रघुनाथ ए माशेलकर शामिल हैं।

संस्थान से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘जैन 2021 में चुने गए 23 अंतरराष्ट्रीय सदस्यों और आईआईटी के एकमात्र वर्तमान निदेशक हैं, जिन्हें इस प्रतिष्ठित निकाय के लिए चुना गया। तीन अक्टूबर, 2021 को एनएई की वार्षिक बैठक के दौरान उन्हें औपचारिक रूप से शामिल किया जाएगा। अमेरिका एनएई द्वारा मंगलवार को यह घोषणा की गई थी। संस्थान में 2,355 अमेरिकी सदस्य और 298 अंतरराष्ट्रीय सदस्य हैं।’’

जैन वर्तमान में आईआईटी, गांधीनगर के निदेशक के रूप में अपने तीसरे कार्यकाल के लिए सेवा दे रहे हैं। उन्हें एनएई द्वारा ‘‘विकासशील देशों में भूकंप इंजीनियरिंग में नेतृत्व’’ के लिए उद्धृत किया गया है।

उन्हें 2020 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IIT Director elected international member of American National Academy of Engineering

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे