आईआईटी दिल्ली ने देशभर के अनुसंधानकर्ताओं के लिए प्लेटफॉर्म शुरू किया

By भाषा | Updated: September 28, 2021 21:19 IST2021-09-28T21:19:58+5:302021-09-28T21:19:58+5:30

IIT Delhi launches platform for researchers from across the country | आईआईटी दिल्ली ने देशभर के अनुसंधानकर्ताओं के लिए प्लेटफॉर्म शुरू किया

आईआईटी दिल्ली ने देशभर के अनुसंधानकर्ताओं के लिए प्लेटफॉर्म शुरू किया

नयी दिल्ली, 28 सितंबर देश भर के अनुसंधानकर्ता अब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली की अत्याधुनिक केंद्रीय अनुसंधान सुविधा (सीआरएफ) में उपलब्ध सुविधाओं का उपयोग कर सकेंगे और संस्थान ने इस उद्देश्य के लिए मंगलवार को एक मंच की शुरुआत की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आईआईटी दिल्ली के निदेशक, वी रामगोपाल राव ने कहा, ‘‘आईआईटी दिल्ली ने सीआरएफ में अनेक अत्याधुनिक सुविधाओं को स्थापित करने के लिए 500 करोड़ रुपये खर्च किये हैं या खर्च करने की प्रतिबद्धता जताई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज हमारे पास 50 से अधिक विभिन्न सुविधाएं हैं जो सीआरएफ के स्वामित्व वाली हैं या उसके द्वारा अपनाई गयी हैं। ये उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हैं। अगले दो साल में इनकी संख्या दोगुनी हो सकती है।’’

प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके भारत में कोई भी सीआरएफ की सुविधाओं का लाभ उठा सकता है। इससे नयी दिल्ली स्थित मुख्य परिसर और हरियाणा के सोनीपत स्थित परिसर में सीआरएफ की समस्त सुविधाएं देशभर के अनुसंधानकर्ताओं के लिए उपलब्ध होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IIT Delhi launches platform for researchers from across the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे