BHU IIT में दी जाएगी 'आदर्श बहू' बनने की ट्रेनिंग, तीन महीने के कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

By भाषा | Published: September 3, 2018 05:32 PM2018-09-03T17:32:55+5:302018-09-03T17:32:55+5:30

नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि इसके लिए जल्द ही विभाग में छात्राओं के चयन को लेकर तैयारियां शुरू होने वाली हैं। 

iit bhu will teach to be ideal bride in 3 months | BHU IIT में दी जाएगी 'आदर्श बहू' बनने की ट्रेनिंग, तीन महीने के कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

वाराणसी, तीन सितंबर: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) का आईआईटी विभाग लड़कियों को आदर्श बहू बनने की ट्रेनिंग देगा और इसके लिए तीन माह का कोर्स चलाया जाएगा। 

यंग स्किल्ड इंडिया के सीईओ नीरज श्रीवास्तव का कहना है कि इस कोर्स की शुरुआत समाज में बढ़ती हुई समस्या को देखते हुए की जा रही है।

इस अभियान को एक निजी संस्थान के साथ मिलकर डाटर्स प्राइड-बेटी मेरा अभिमान कोर्स के तहत तैयार किया गया है। 

उन्होंने बताया कि तीन महीने की इस ट्रेनिंग में आत्मविश्वास, पारस्परिक कौशल, समस्या को सुलझाने के कौशल, तनाव संभालने के गुण के साथ ही कंप्यूटर की जानकारी, फैशन के बारे में ज्ञान के अलावा मैरिज स्किल्स और सामाजिकता के भी गुण सिखाए जाएंगे। 

नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि इसके लिए जल्द ही विभाग में छात्राओं के चयन को लेकर तैयारियां शुरू होने वाली हैं। 

Web Title: iit bhu will teach to be ideal bride in 3 months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे