आईआईएम कलकत्ता ने संस्थान की पहली महिला निदेशक का इस्तीफा मंजूर किया

By भाषा | Published: March 25, 2021 05:13 PM2021-03-25T17:13:19+5:302021-03-25T17:13:19+5:30

IIM Calcutta accepts the resignation of the first female director of the institute | आईआईएम कलकत्ता ने संस्थान की पहली महिला निदेशक का इस्तीफा मंजूर किया

आईआईएम कलकत्ता ने संस्थान की पहली महिला निदेशक का इस्तीफा मंजूर किया

कोलकाता, 25 मार्च भारतीय प्रबंध संस्थान कलकत्ता के ‘बोर्ड ऑफ गवर्नर्स’ ने कहा है कि उन्होंने संस्थान की पहली महिला निदेशक अंजू सेठ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

सेठ ने अपना कार्यकाल पूरा करने से एक साल पहले त्यागपत्र दे दिया था।

बोर्ड ने बुधवार को बयान जारी किया जिसमें यह भी बताया गया कि प्रोफेसर सुबीर भट्टाचार्य को प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया है।

आईआईएम कलकत्ता के एक सूत्र ने बताया कि सेठ ने अपने त्यागपत्र में लिखा है कि संस्थान में कुछ लोग, शासन व्यवस्था में सुधार करने के उनके प्रयास का विरोध कर रहे थे और उनकी शक्तियों का अतिक्रमण कर रहे थे।

आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए बोर्ड ने कहा कि यह दुखद है कि संस्थान छोड़ते समय प्रोफेसर अंजू सेठ ने संस्थान पर आधारहीन आरोप लगाए।

बयान में कहा गया, “आईआईएम कलकत्ता सुशासन और पारदर्शिता की परंपराओं को जारी रखेगा।”

सेठ ने मंगलवार को पीटीआई-भाषा से कहा था कि उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने खुद को दायित्व से मुक्त करने का अनुरोध किया।

आईआईएम के शिक्षकों के एक वर्ग ने हाल ही में मंत्रालय से सेठ की शिकायत की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IIM Calcutta accepts the resignation of the first female director of the institute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे