आईएफएफआई में अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में तीन भारतीय फिल्में होंगी शामिल

By भाषा | Updated: January 7, 2021 20:31 IST2021-01-07T20:31:49+5:302021-01-07T20:31:49+5:30

IFFI will include three Indian films in international competition | आईएफएफआई में अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में तीन भारतीय फिल्में होंगी शामिल

आईएफएफआई में अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में तीन भारतीय फिल्में होंगी शामिल

नयी दिल्ली, सात जनवरी 51वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) ने बृहस्पतिवार को उन अंतरराष्ट्रीय फिल्मों की सूची जारी की जो महोत्सव के दौरान प्रतिस्पर्धा करेंगी।

इस सूची में दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ फ़ीचर फ़िल्में शामिल हैं। इनमें तीन भारतीय फिल्में भी हैं जिनमें कृपाल कलिता की फ़िल्म ‘‘ब्रिज’’, सिद्धार्थ त्रिपाठी की ‘‘ए डॉग एंड हिज मैन’’ और गणेश विनायकन की फिल्म ‘‘तायेन’’ शामिल है।

इस सूची में पुर्तगाल की ‘‘द डोमेन’’ भी शामिल है जिसका निर्देशन टियागो गुएड्स द्वारा किया गया है। साथ ही इनमें डेनमार्क से एंडर्स रेफ द्वारा निर्देशित ‘इनटू द डार्कनेस’’, बुल्गारिया से निर्देशक कामेन कालेव की ‘‘फरवरी’’ के अलावा निकोलस मौरी की ‘‘माई बेस्ट पार्ट’’, पियोत्र दोमालेव्ल्स्की की ‘‘आई नेवर क्राई’’ और लियोनार्डो मेडल की ‘‘ला वेरोनिका’’ शामिल हैं।

चयनित 15 फिल्में गोल्डन पीकॉक (सर्वश्रेष्ठ फिल्म) के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष और महिला) के लिए सिल्वर पीकॉक पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।

कलिता की ‘‘ब्रिज’’ असम की पृष्ठभूमि पर आधारित है। वहीं विनायकन की ‘‘तायेन’’ एक ऐसे युगल की कहानी को बयां करती है जो नीलगिरि के जंगल में अपनी मूक बेटी के साथ रहते हैं।

त्रिपाठी ने अपनी फिल्म ‘‘ए डॉग एंड हिज मैन’’ में औद्योगिक विकास परियोजनाओं के मानवीय परिणाम दिखाये हैं।

गोल्डन पीकॉक के तहत 40 लाख रुपये जबकि सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के तहत 15 लाख रुपये के नकद पुरस्कार दिए जाते हैं।

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार (पुरुष और महिला) के तहत प्रत्येक को 10-10 लाख रुपये के नकद पुरस्कार दिये जाते हैं।

गोवा में हर साल 20-28 नवंबर तक होने वाले आईएफएफआई को कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था और यह अब 16 जनवरी से 24 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।

महोत्सव के 51 वें संस्करण में कुल 224 फिल्में विभिन्न वर्गों के अंतर्गत प्रदर्शित की जाएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IFFI will include three Indian films in international competition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे