Covid-19 रोधी टीकाकरण के लिए सरकार आमजन को जागरूक करने की पहल कर रही है। दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम मे सरकार ने विभिन्न माध्यमों से लोगों को टीका लगवाने की अपील की है। इसी कड़ी में अब लोगों को प्रेरित करने के लिए दिल्ली और गुरुग्राम के कई दूसरे रेस्तरां भी जुड़ गए हैं। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में तमाम पब-बार और रेस्टोरेंट्स वैक्सीन लगा चुके लोगों के लिए खास ऑफर दे रहे हैं। हालाँकि यह तरीका लोगों को लुभाने और प्रेरित करने के लिए है और इसके साथ ही अपने कारोबार के जरिए लोगों को जागरूक करना भी इस तरीके का उद्देश्य है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम के साइबर सिटी मॉल में वैक्सीन लगवाने वालों को 50 प्रतिशत की छूट और कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वालों को रेस्तरां, पब में 50 प्रतिशत की छूट का ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा पहली डोज लेने वाले को 25% की छूट दी जा रही हैं। पब और बार के डारेक्टर युद्धवीर सिंह ने बताया कि हमारा यह स्पेशल ऑफर न सिर्फ व्यपार को पूरा करेगा बल्कि सुरक्षा भी तय करेगा। इस ऑफर के अन्तर्गत मॉल के बाहर बड़े-बड़े 50 प्रतिशत डिस्काउंट के बैनर लगाए जा चुके हैं जिससे लोग इसे देखकर आए और ऑफर का फायदा उठाएं।
गुरुग्राम के ही एंबिएंस मॉल में फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स के लिए विशेष छूट दी जा रही है। मॉल की एडमिन गीता ने कहा कि हमने उनके काम को सराहने के लिए दुकानों में मुफ्त पार्किंग सर्विस और स्पेशल डिस्काउंट की शुरुआत की है। इसका लाभ उठाने के लिए उन्हें बस अपना आईडी कार्ड दिखाना होगा।
इसके साथ ही मैक्डोनाल्ड्स इंडिया (नॉर्थ एंड ईस्ट) ने अपने मोबाइल ऐप्लीकेशन पर ‘वी केयर’ पहल शुरू की है। जिन लोगों ने टीका लगवा रखा है उन ग्राहकों को 500 रुपये के न्यूनतम ऑर्डर पर 20 प्रतिशत की छूट जैसे विशेष ऑफर मिलेंगे। इस ऑफर को पाने के लिए ग्राहकों को ऐप्लीकेशन के ‘गॉट वैक्सीनेटेड’ वर्ग में जाकर अपना टीकाकरण प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा। इसके बाद उन्हें एक ऑफर कोड मिलेगा जिसका लाभ वे ऑर्डर देते वक्त उठा सकते हैं।
उत्तर और पूर्वी भारत में मैक्डोनाल्ड्स रेस्तरां का संचालन करने वाले क्नॉट प्लाजा रेस्तरां के मुख्य संचालन अधिकारी, राजीव रंजन ने बताया कि महामारी के खिलाफ हमारे देश की लड़ाई में टीकाकरण बेहद महत्वपूर्ण कदम है, इसके लिए हम सभी को मिलकर काम करने और अपनी जिम्मेदारी निभाने की जरूरत है जिसमें दूसरों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि एक ब्रॉन्ड के तौर पर लोगों से गहरा जुड़ाव होने से हमें खुशी है कि हम अपने विशेष तरीके से इस महत्वपूर्ण कार्य के लिये योगदान दे रहे हैं।
डिश टीवी भी कंपनी की वेबसाइट पर टीकाकरण प्रमाण-पत्र अपलोड करने पर अपने ग्राहकों को एक दिन का मनोरंजन मुफ्त देने का ऑफर लेकर आया है। डिश टीवी Covid-19 मरीजों का उपचार कर रहे अस्पतालों और नर्सिंग होम को एक महीने की मेंबरशिप मुफ्त दे रहा है।