अगर हम आपस में ही लड़ते रहेंगे तो फिर आरएसएस और भाजपा से कैसे लड़ेंगे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद बोले
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 26, 2021 21:31 IST2021-08-26T21:30:41+5:302021-08-26T21:31:45+5:30
‘‘जब समय आएगा तो हम बता देंगे हमारा अध्यक्ष कौन हैं। फिलहाल सोनिया जी हमारी अध्यक्ष हैं और अगर कोई कोई बदलाव होगा तो आपको बताया जाएगा।’’

अगर हम आपस में ही लड़ते रहेंगे तो फिर आरएसएस और भाजपा से कैसे लड़ेंगे।
नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी नेताओं को पहले आरएसएस और भाजपा से लड़ना चाहिए और फिर अपने मतभेदों को दूर करना चाहिए।
उन्होंने यह टिप्पणी कांग्रेस के कुछ नेताओं की ओर से संगठन में व्यापक बदलाव की मांग से जुड़े विवाद की पृष्ठभूमि में की है। खुर्शीद ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘जब समय आएगा तो हम बता देंगे हमारा अध्यक्ष कौन हैं। फिलहाल सोनिया जी हमारी अध्यक्ष हैं और अगर कोई कोई बदलाव होगा तो आपको बताया जाएगा।’’
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को आरएसएस और भाजपा से लड़ना है। खुर्शीद ने कहा, ‘‘अगर हम आपस में ही लड़ते रहेंगे तो फिर आरएसएस और भाजपा से कैसे लड़ेंगे। पहले आरएसएस और भाजपा से लड़िये और फिर अपने मतभेदों को को दूर करिये।’’
नवजोत सिद्धू के सलाहकारों की टिप्पणी पर कांग्रेस को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए: भाजपा नेता
भाजपा महासचिव तरुण चुग ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस को अपनी पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों द्वारा पाकिस्तान पर की गई हालिया विवादास्पद टिप्पणियों पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सिद्धू के सलाहकारों द्वारा दिए गए बयान उसी तरह हैं जैसे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा द्वारा भारत के खिलाफ दिए जाते हैं।
चुग ने जम्मू में संवाददाताओं से कहा, '' कांग्रेस को अपनी पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकारों के सोशल मीडिया मंचों पर दिए गए उन बयान पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए कि भारत ने कश्मीर पर कब्जा किया है। यह पिछले सात दशक से पाकिस्तान द्वारा गढ़ी गई कहानी है।''
उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख जी ए मीर जैसे शीर्ष कांग्रेस नेताओं ने अभी तक इस मामले में अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है। भाजपा नेता ने कहा कि सिद्धू के सलाहकार वही कह रहे हैं जो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान, पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा और आईएसआई प्रमुख भारत को बताते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पर बंदूकों और बमों से हमला करने वालों की भाषा अब सिद्धू के सलाहकारों द्वारा बोली जा रही है और यदि कांग्रेस इससे सहमत नहीं है तो उन्होंने इसका खंडन जारी क्यों नहीं किया?