जो व्यक्ति 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' गैंग के साथ रहेगा उसे हनुमान जी की शरण तो लेनी होगी: BJP सांसद विजय गोयल का तंज

By स्वाति सिंह | Published: February 9, 2020 01:09 PM2020-02-09T13:09:08+5:302020-02-09T13:09:08+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं ‘आप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को आरोप लगाया कि उन्होंने जब से एक टीवी चैनल पर ‘हनुमान चालीसा’ पढ़ी है, तब से भाजपा उनका मजाक उड़ा रही है।

If the person who stays with the 'Bharat Tere pieces' gang will have to take shelter of Hanuman ji, BJP MP Vijay Goel | जो व्यक्ति 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' गैंग के साथ रहेगा उसे हनुमान जी की शरण तो लेनी होगी: BJP सांसद विजय गोयल का तंज

उन्होंने कहा था, ''जो व्यक्ति भारत तेरे टुकड़े होंगे गैंग के साथ खड़ा रहेगा

Highlightsविजय गोयल ने बिना किसी का नाम लिए तंज कसा है। उन्होंने कहा 'आज अरविंद केजरीवाल को हनुमान चालीसा इसलिए याद आ रहा है क्योंकि उनको पछतावा है

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने बिना किसी का नाम लिए तंज कसा है। उन्होंने कहा 'आज अरविंद केजरीवाल को हनुमान चालीसा इसलिए याद आ रहा है क्योंकि उनको पछतावा है, कभी वो टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े होते हैं, कभी खालिस्तान के समर्थकों के साथ खड़े होते हैं, कभी शाहीन बाग के साथ खड़े होते हैं, भड़काते हैं, हिंसा करवाते हैं।''

इसके साथ ही उन्होंने कहा था, ''जो व्यक्ति भारत तेरे टुकड़े होंगे गैंग के साथ खड़ा रहेगा, हिंसा फैलाएगा। बाटला हाउस के साथ खड़ा रहेगा और सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाएगा तो उसे हनुमान जी की शरण तो लेनी होगी।’

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं ‘आप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को आरोप लगाया कि उन्होंने जब से एक टीवी चैनल पर ‘हनुमान चालीसा’ पढ़ी है, तब से भाजपा उनका मजाक उड़ा रही है। केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद ट्वीट करके पूछा कि भारतीय जनता पाटी (भाजपा) किस प्रकार की राजनीति करना चाहती है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘जब से मैंने एक टीवी चैनल पर हनुमान चालीसा पढ़ी है, भाजपा वाले तब से लगातार मेरा मजाक उड़ा रहे हैं। मैं कल हनुमान मंदिर गया था।’’ 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आज भाजपा नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया। यह कैसी राजनीति है? भगवान तो सभी के हैं। भगवान सभी को आशीर्वाद दें, भाजपा वालों को भी। सबका भला हो।’’ केजरीवाल ने कनॉट प्लेस के निकट प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार को पूजा की थी। केजरीवाल ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि उनके ‘हनुमान चालीसा’ पढ़ने से भाजपा नेताओं को दुख पहुंचा है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार फरवरी को दिल्ली में चुनावी रैली में कहा था, ‘‘अब केजरीवाल ने हनुमान चालीसा पढ़नी शुरू कर दी है। आने वाले दिनों में आप औवेसी को भी यह पढ़ते हुए देखेंगे। निश्चित रूप से ऐसा होगा।''

मतगणना 11 फरवरी को होगी।

Web Title: If the person who stays with the 'Bharat Tere pieces' gang will have to take shelter of Hanuman ji, BJP MP Vijay Goel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे