असम में कांग्रेस की सरकार बनी तो सीएए लागू नहीं होने देंगे: राहुल गांधी

By भाषा | Published: March 19, 2021 06:40 PM2021-03-19T18:40:13+5:302021-03-19T18:40:13+5:30

If the Congress government is formed in Assam, CAA will not be implemented: Rahul Gandhi | असम में कांग्रेस की सरकार बनी तो सीएए लागू नहीं होने देंगे: राहुल गांधी

असम में कांग्रेस की सरकार बनी तो सीएए लागू नहीं होने देंगे: राहुल गांधी

लाहोवाल (असम), 19 मार्च कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी असम में सत्ता में आती है तो वह सुनिश्चित करेगी कि राज्य में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू न हो।

राहुल ने डिब्रूगढ़ जिले में यहां कॉलेज के छात्रों के साथ चर्चा में यह बात कही।

उन्होंने कहा, ''अगर हम (कांग्रेस) राष्ट्रीय स्तर पर सत्ता में आए तो इसे (सीएए को) लागू नहीं होने देंगे। ''

गांधी से जब पूछा गया कि क्या भाजपा धर्म और राजनीति को आपस में मिला रही है तो उन्होंने जवाब दिया कि भगवा पार्टी समाज के विभिन्न वर्गों के बीच विभाजन पैदा करने के लिये धर्म का नहीं बल्कि नफरत का इस्तेमाल करती है।

उन्होंने कहा, ''कोई भी धर्म दुश्मनी नहीं सिखाता। हिंदू धर्म में कहां लिखा है कि नफरत फैलानी चाहिये? भाजपा ने समाज को बांटने के लिए नफरत का इस्तेमाल किया। वे चाहे जो कर लें पर कांग्रेस प्यार और सौहार्द बढ़ाएगी।’’

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का अप्रत्यक्ष तौर पर जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि नागपुर में एक ताकत देश को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है’’ लेकिन युवाओं को प्यार और विश्वास से इस कोशिश को रोकना होगा क्योंकि वे देश का भविष्य हैं।

गांधी ने कहा कि 20 साल पहले असम हिंसा से त्रस्त था लेकिन कांग्रेस की सरकार बनी तो उसने शांति और विकास सुनिश्चित किया।

उन्होंने कहा, ''भाजपा का काम है तोड़ना, हमारा काम है जोड़ना।''

कांग्रेस नेता ने कहा कि नफरत और बेरोजगारी के बीच सीधा संबंध है। ''नफरत बढ़ती है तो बेरोजगारी बढ़ती है और बेरोजगारी से नफरत को बढ़ावा मिलता है । क्या आपस में लड़ रहे समाज के दो वर्ग एक साथ कारोबार कर सकते हैं? कारोबार और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिये सौहार्द और भाईचारा होना चाहिये। ''

उन्होंने भाजपा पर असम की चाय कंपनियों और गुवाहाटी एयरपोर्ट जैसे राज्य के संसाधन बाहरियों के बेचने का भी आरोप लगाया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गांधी ने कहा कि देश की मौजूदा सरकार 'हम दो, हमारे दो' की तर्ज पर चल रही है। जिनमें दो संसद के अंदर (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर इशारा करते हुए) हैं और दो बाहर (अडानी और अंबानी) हैं।

उन्होंने कहा, ''असम के संसाधन और दौलत असमी जनता के लिये होनी चाहिये। राज्य सरकार यहां की जनता के हितों के हिसाब से चलनी चाहिये।''

दो दिन के दौरे पर असम आए राहुल गांधी का राज्य में चुनाव के लिए शनिवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी करने का कार्यक्रम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: If the Congress government is formed in Assam, CAA will not be implemented: Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे