यदि शिअद-बसपा सत्ता में आई, तो गन्ना किसानों को समय से भुगतान के लिए कानून बनाया जाएगा: बादल
By भाषा | Updated: November 13, 2021 23:16 IST2021-11-13T23:16:56+5:302021-11-13T23:16:56+5:30

यदि शिअद-बसपा सत्ता में आई, तो गन्ना किसानों को समय से भुगतान के लिए कानून बनाया जाएगा: बादल
मुकेरियां (पंजाब), 13 नवंबर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को कहा कि यदि राज्य में शिअद और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का गठबंधन सत्ता में आता है, तो चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों को समय पर भुगतान किए जाने को लेकर एक कानून लागू किया जाएगा।
शिअद अध्यक्ष ने इस निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जन सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें इस प्रकार की कई शिकायतें मिली हैं कि चीनी मिल किसानों को एक-एक साल की देरी से भुगतान कर रही हैं।
बादल ने कहा, ‘‘यह अस्वीकार्य है।’’ उन्होंने कहा कि नए कानून के तहत यदि मिल मालिक गन्ना पेराई के तीन महीने के भीतर किसानों का बकाया भुगतान करने में विफल रहते हैं, तो उनके खिलाफ संज्ञेय अपराध दर्ज किए जाने का प्रावधान होगा।
बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि गन्ना किसानों को सरकार द्वारा अधिसूचित 360 रुपये प्रति क्विंटल का राज्य द्वारा सुनिश्चित मूल्य (एसएपी) मिले।
बादल मुकेरियां से पार्टी उम्मीदवार सरबजोत साबी के समर्थन में जन रैलियों को संबोधित कर रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।