RSS नेता ने कहा- इमरान साहब को बधाई.. बिना कुछ करे धरे हमारा नाम दुनिया में पहुंचा रहे हैं

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: September 28, 2019 01:11 PM2019-09-28T13:11:19+5:302019-09-28T13:34:35+5:30

हिंदुवादी संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) नेता कृष्ण गोपाल शर्मा ने पाकिस्तान द्वारा संगठन को निशाना बनाए जाने पर जवाब दिया है। कृष्ण गोपाल शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान आरएसएस से नाराज है तो इसका मतलब भारत से नाराज है।

If Pakistan is angry with us it means angry with India, says RSS Leader Krishna Gopal Sharma | RSS नेता ने कहा- इमरान साहब को बधाई.. बिना कुछ करे धरे हमारा नाम दुनिया में पहुंचा रहे हैं

आरएसएस नेता कृष्ण गोपाल शर्मा ने पाकिस्तान को जवाब दिया है। (एएनआई द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट))

Highlightsहिंदुवादी संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) नेता कृष्ण गोपाल शर्मा ने पाकिस्तान द्वारा संगठन को निशाना बनाए जाने का जवाब दिया है। RSS नेता ने कहा, ''हम भी यही चाहते थे दुनिया भारत और संघ को एक ही समझे.. दो न समझे.. ठीक है न..  और ये काम बड़ी अच्छी तरह से हमारे इमरान साहब ने किया है..''

हिंदुवादी संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) नेता कृष्ण गोपाल शर्मा ने पाकिस्तान द्वारा संगठन को निशाना बनाए जाने का जवाब दिया है। कृष्ण गोपाल शर्मा ने कहा कि पाकिस्तानआरएसएस से नाराज है तो इसका मतलब भारत से नाराज है। 

उन्होंने कहा, ''राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ केवल भारत के लिए ही है, हमारी कोई शाखा दुनिया में कहीं नहीं है.. पाकिस्तान क्यों नाराज है भाई हमसे.. इसका मतलब है कि वो अगर संघ से नाराज है तो कहीं.. भारत से नाराज है.. और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भारत सिनोनिम्स (पर्यायवाची) हो गए अब... ठीक है न.. 

हम भी यही चाहते थे दुनिया भारत और संघ को एक ही समझे.. दो न समझे.. ठीक है न..  और ये काम बड़ी अच्छी तरह से हमारे इमरान साहब ने किया है तो हम उनको बधाई देते हैं.. बिना कुछ करे धरे हमारे नाम को दुनिया में पहुंचा रहे हैं.. सज्जन लोग.. जो जो आतंकवाद से पीड़ित हैं.. आतंकवाद के विरोध में हैं.. वो दुनिया में ये अनुभव करने लगे हैं कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कहीं न कहीं आतंकवाद के विरोध में तो है.. तब न विरोध कर रहा है इतना.. तो फिर बिना कहे इतने प्रसिद्धि प्रतिष्ठा मिल रही है.. हम समझते हैं बहुत हैं.. हम सोचते हैं.. भगवान से यहीं प्रार्थना करते हैं कि वे अपनी इस वाणी को विराम न दें.. ठीक है न.. बोलते रहें..।''


बता दें कि शुक्रवार (27 सितंबर) को संयक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। इमरान खान ने कहा था, ''पिछली कांग्रेस सरकार के गृहमंत्री ने कहा था कि आरएसएस के कैंपों में आतंकी बनने की ट्रेनिंग दी जाती है। कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का पीएम मोदी और आरएसएस का एजेंडा है।''

Web Title: If Pakistan is angry with us it means angry with India, says RSS Leader Krishna Gopal Sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे