अगर भाजपा नीतीश को मुख्यमंत्री बनाती है तो उन्हें शिवसेना का शुक्रिया अदा करना चाहिए : राउत

By भाषा | Updated: November 10, 2020 21:05 IST2020-11-10T21:05:41+5:302020-11-10T21:05:41+5:30

If BJP makes Nitish Chief Minister, he should thank Shiv Sena: Raut | अगर भाजपा नीतीश को मुख्यमंत्री बनाती है तो उन्हें शिवसेना का शुक्रिया अदा करना चाहिए : राउत

अगर भाजपा नीतीश को मुख्यमंत्री बनाती है तो उन्हें शिवसेना का शुक्रिया अदा करना चाहिए : राउत

मुंबई, 10 नवंबर शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि अगर विधानसभा चुनाव में कम सीटें जीतने के बावजूद भाजपा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाती है तो जदयू नेता को शिवसेना का शुक्रिया अदा करना चाहिए, जैसा कि ताजा रुझानों में सामने आ रहा है।

पिछले साल महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के बाद शिवसेना और भाजपा के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर हुई खींचतान के बीच शिवसेना ने विरोधी विचारधारा वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने उस घटनाक्रम का हवाला देते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने यह दिखा दिया था कि यदि गठबंधन सहयोगी ''अपने शब्दों पर कायम नहीं रहता '' तो क्या होता है?

राउत ने कहा, '' मैंने सुना कि भाजपा नेता टीवी पर कह रहे हैं कि केवल नीतीश बाबू ही मुख्यमंत्री होंगे। इसके लिए नीतीश बाबू को शिवसेना का शुक्रिया अदा करना चाहिए। वादा खिलाफी बिहार में नहीं होगी क्योंकि शिवसेना ने महाराष्ट्र में दिखा दिया था कि अगर अपने कथन पर नहीं टिका जाता तो क्या हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: If BJP makes Nitish Chief Minister, he should thank Shiv Sena: Raut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे