यदि भाजपा सत्ता में आयी तो बंगाल मे होंगे एक चरण में विधानसभा चुनाव: दिलीप घोष

By भाषा | Updated: February 27, 2021 19:19 IST2021-02-27T19:19:12+5:302021-02-27T19:19:12+5:30

If BJP comes to power, there will be one phase of assembly elections in Bengal: Dilip Ghosh | यदि भाजपा सत्ता में आयी तो बंगाल मे होंगे एक चरण में विधानसभा चुनाव: दिलीप घोष

यदि भाजपा सत्ता में आयी तो बंगाल मे होंगे एक चरण में विधानसभा चुनाव: दिलीप घोष

कोलकाता, 27 फरवरी पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव कराने को लेकर प्रश्न खड़ा करने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने शनिवार को कहा कि सत्तारूढ़ ‘तृणमूल कांग्रेस द्वारा छेड़ी गयी राजनीतिक हिंसा’ के चलते इसकी जरूरत पड़ी लेकिन यदि उनकी पार्टी सत्ता में आयी तो एक चरण में चुनाव सुनिश्चित करेगी।

घोष ने यह वादा भी किया यदि भाजपा सत्ता में आयी तब वह राज्य को हिंसा एवं आतंक से मुक्त करेगी।

उन्होंने ‘चाय पर चर्चा’ के दौरान कहा, ‘‘राज्य में आठ चरणों में चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए है। राज्य में तृणमूल कांग्रेस की राजनीतिक हिंसा बड़े पैमाने पर है।’’

भाजपा सांसद ने कहा कि यदि चुनाव एक चरण में कराये जायेंगे तो यह गर्व की बात होगी।

बनर्जी ने बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव कराने के चुनाव आयाग के निर्णय पर सवाल उठाया था और संदेह व्यक्त किया था कि भाजपा के चुनाव अभियान को फायदा पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के सुझाव पर तारीखें घोषित की गयी हैं।

राज्य में इस बार आठ चरण में चुनाव हो रहे हैं जबकि पिछली बार सात चरणों में चुनाव कराये गये थे।

घोष के बयान पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय ने आश्चर्य प्रकट किया कि क्या कोई राजनीतिक दल चुनाव कराने के बारे में निर्णय ले सकता है।

चुनाव आयोग जैसे स्वतंत्र निकायों के निर्णय पर भाजपा का प्रभाव होने का आरोप लगाते हुए माकपा नेता सुजान चक्रवर्ती ने सवाल किया, ‘‘ पता नहीं कि उन्होंने यह बयान कैसे दिया। क्या कोई राजनीतिक दल चुनाव के चरणों का फैसला कर सकता है?’’

इस बीच , भाजपा समर्थकों ने आरोप लगाया कि शनिवार सुबह को कोलकाता के बागुईहाटी इलाके में पुलिस ने पार्टी की परिवर्तन यात्रा रोक दी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस की इस कथित कार्रवाई के खिलाफ कुछ घंटे वीआईपी रोड जाम कर दिया जो शहर के उत्तर-पूर्व हिस्से में अहम मार्ग है।

बागुईहाटी थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया इस कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी गयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: If BJP comes to power, there will be one phase of assembly elections in Bengal: Dilip Ghosh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे