''यदि 140 करोड़ भारतीय उनके परिवार में हैं तो फिर 10 साल उस परिवार के लिए 'अन्याय काल' रहा'' जयराम रमेश ने पीएम मोदी के 'मेरा देश ही मेरा परिवार है' के बयान पर किया हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 5, 2024 10:10 AM2024-03-05T10:10:03+5:302024-03-05T10:14:49+5:30

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मेरा देश मेरा परिवार है' की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यदि पूरे देश उनका परिवार है तो पिछले 10 वर्ष उस परिवार के लिए 'अन्याय काल' के समान रहा।

"If 140 crore Indians are in his family then 10 years have been an 'injustice period' for that family." Jairam Ramesh attacked PM Modi's statement 'My country is my family' | ''यदि 140 करोड़ भारतीय उनके परिवार में हैं तो फिर 10 साल उस परिवार के लिए 'अन्याय काल' रहा'' जयराम रमेश ने पीएम मोदी के 'मेरा देश ही मेरा परिवार है' के बयान पर किया हमला

फाइल फोटो

Highlightsजयराम रमेश ने पीएम मोदी के 'मेरा देश मेरा परिवार है' वाली टिप्पणी पर व्यक्त की प्रतिक्रियायदि पूरे देश उनका परिवार है तो पिछले 10 वर्ष उस परिवार के लिए 'अन्याय काल' के समान रहायदि 140 करोड़ भारतीय पीएम मोदी का परिवार हैं, तो उन्होंने उनका विश्वास क्यों तोड़ा?

राजगढ़: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मेरा देश मेरा परिवार है' की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में मुद्रास्फीति, बेरोजगारी और सामाजिक ध्रुवीकरण पर बढ़ती चिंताएं उस परिवार के लिए 'अन्याय काल' के समान रहा।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख जयराम रमेश ने कहा, "जहां तक कांग्रेस का सवाल है तो हमारी प्राथमिकता हमारे देश के लोग हैं। हम मुद्रास्फीति, बेरोजगारी, आर्थिक अस्थिरता और ध्रुवीकरण के खिलाफ उनकी आवाज उठा रहे हैं। यदि 140 करोड़ भारतीय उनका परिवार हैं, तो उन्होंने उनका विश्वास क्यों तोड़ा?"

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "जब वो देश के लोगों को अपना परिवार कह रहे हैंस तो फिर उन्होंने उनके साथ अन्याय क्यों किया? यह बात तो एकदम स्पष्ट है कि पिछले 10 साल उनके अपने परिवार के लिए 'अन्याय काल' के रहे। वह लोकतांत्रिक रूप से चुने गए व्यक्ति हैं, लेकिन उनका व्यक्तित्व और उनके काम करने का तरीका बिल्कुल अन्यायपूर्ण है।''

उन्होंने कहा, "वह सिर्फ मार्केटिंग और रीब्रांडिंग के लिए वहां बैठते हैं और स्वघोषित विश्वगुरु हैं। हम प्रधानमंत्री के पद का सम्मान करते हैं लेकिन अगर कोई व्यक्ति सम्मान की मांग करता है तो उसे सम्मानजनक व्यवहार करने की भी जरूरत है।"

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते सोमवार को कहा कि देश के "140 करोड़ लोग" उनका परिवार हैं और वह उनके विकास के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा, "मैंने अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिए घर छोड़ा है। मेरा परिवार ये देश है, 140 करोड़ देशवासी हैं। जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत ही मेरा परिवार है और इसीलिए आज पूरा देश कह रहा है कि ''मैं हूं मोदी का परिवार हूं।''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लालू यादव की 'कोई परिवार नहीं' वाली टिप्पणी के खिलाफ एकजुट कदम उठाते हुए अमित शाह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य सहित शीर्ष भाजपा नेताओं ने अपने सोशल मीडिया बायोडाटा में 'मोदी का परिवार' जोड़ा।

लालू यादव ने रविवार को पटना में पार्टी की 'जन विश्वास महारैली' को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्म के नाम पर सिर्फ नफरत फैलाते हैं।

उन्होंने कहा, "इन दिनों वह वंशवादी राजनीति के बारे में बात कर रहे हैं। आपका (पीएम मोदी) कोई परिवार नहीं है। आप हिंदू भी नहीं हैं। जब आपकी मां की मृत्यु हो गई, तो परंपरा के अनुसार, हर हिंदू अपनी दाढ़ी और सिर मुंडवा लेता है। क्या आपने ऐसा किया?"आप केवल समाज में नफरत फैलाते हैं।''

Web Title: "If 140 crore Indians are in his family then 10 years have been an 'injustice period' for that family." Jairam Ramesh attacked PM Modi's statement 'My country is my family'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे