बोकारो में सीसीएल परियोजना के निकट आइईडी बरामद

By भाषा | Updated: May 31, 2021 20:25 IST2021-05-31T20:25:39+5:302021-05-31T20:25:39+5:30

IED recovered near CCL project in Bokaro | बोकारो में सीसीएल परियोजना के निकट आइईडी बरामद

बोकारो में सीसीएल परियोजना के निकट आइईडी बरामद

बोकारो (झारखंड), 31 मई जिला के बेरमो कोयलांचल गाँधीनगर थाना क्षेत्र के सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) खासमहल परियोजना कार्यालय के समीप कुरपनीया - बोकारो थर्मल मुख्य सड़क पर पुलिया के नीचे से पुलिस ने सोमवार को 15 किलोग्राम का इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोजिव डिवाइज(आइईडी) बरामद किया।

बोकारो में बेरमो के पुलिस उपाधीक्षक सतीश कुमार झा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बोकारो स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने बरामद आइईडी को निष्क्रिय किया।

झा ने आज यहां बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पुलिया के नीचे बम लगा हुआ है। उसके आधार पर गांधीनगर थाना पुलिस एवं बोकारो सीआरपीएफ 26वीं बटालियन की कंपनी ने घटनास्थल पर पहुंचकर विस्फोटक बरामद किया तथा बम निरोधक दस्ता ने विस्फोटक आइईडी को निष्क्रिय किया।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना के तहत पुलिया के नीच विस्फोटक लगाया गया था।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IED recovered near CCL project in Bokaro

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे