ऐसे सभी थानों की पहचान करें जहां फॉरेंसिक किट नहीं हैं: ईरानी

By भाषा | Updated: March 15, 2021 23:31 IST2021-03-15T23:31:45+5:302021-03-15T23:31:45+5:30

Identify all the police stations where there are no forensic kits: Irani | ऐसे सभी थानों की पहचान करें जहां फॉरेंसिक किट नहीं हैं: ईरानी

ऐसे सभी थानों की पहचान करें जहां फॉरेंसिक किट नहीं हैं: ईरानी

नयी दिल्ली, 15 मार्च महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को कहा कि उनके मंत्रालय की ओर से पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआर ऐंड डी) को कहा गया है कि वह देश में ऐसे सभी पुलिस थानों की पहचान करे जहां पर फॉरेंसिक किट उपलब्ध नहीं हैं।

मीडिया से बात करते हुए ईरानी ने कहा कि उनका मंत्रालय, गृह मंत्रालय एवं ब्यूरो के साथ मिलकर उपाय तलाश रहा है कि निर्भया कोष का इस्तेमाल करते हुए इन पुलिस थानों को फॉरेंसिक किट किस तरह उपलब्ध करवाए जा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि फॉरेंसिक किट का इस्तेमाल यौन हमलों के मामले में सबूत जुटाने के लिए किया जाता है।

गृह मंत्रालय में विशेष सचिव एवं बीपीआर ऐंड डी के महानिदेशक वीएसके कुमुदी ने कहा कि अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिहाज से शुरुआत में ऐसे करीब तीन हजार किट दिए गए थे। इसके बाद पिछले वर्ष 11,000 किट दिए गए। इस तरह अब तक उप संभागों को कुल 14,000 किट उपलब्ध करवाए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Identify all the police stations where there are no forensic kits: Irani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे