ICSE 10th Result Out: ICSE बोर्ड के दसवीं के नतीजे जारी, चार छात्र 99.8 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष पर, ऐसे चेक करें रिजल्ट
By सतीश कुमार सिंह | Published: July 17, 2022 05:17 PM2022-07-17T17:17:26+5:302022-07-17T18:15:24+5:30
ICSE 10th Result Out: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम घोषित किया। कक्षा 10 के छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट - cisce.org, results.cisce पर देख सकते हैं।
नई दिल्लीः आईसीएसई बोर्ड ने 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। चार छात्र 99.8 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष पर हैं और 99.6 प्रतिशत अंक के साथ 34 दूसरे स्थान पर हैं। 99.97 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। बोर्ड के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने जानकारी दी।
शीर्ष स्थान हासिल करने वाले इन चार छात्रों में हरगुन कौर मथारू (पुणे), अनिका गुप्ता (कानपुर), पुष्कर त्रिपाठी (बलरामपुर) और कनिष्क मित्तल (लखनऊ) शामिल हैं। परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक के साथ 34 छात्र दूसरे स्थान पर, जबकि 99.4 प्रतिशत अंक के साथ 72 छात्र तीसरे स्थान पर हैं। लड़कियों के पास होने का प्रतिशत (99.98 प्रतिशत), लड़कों (99.97 फीसदी) की तुलना में थोड़ा अधिक है। समग्र उत्तीर्ण प्रतिशत 99.97 प्रतिशत है।
ICSE 2022 परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर पोस्ट किया गया। छात्र एसएमएस के जरिए भी अपने व्यक्तिगत स्कोर की जांच कर सकते हैं। उन्हें अपना विशिष्ट आईडी निम्न प्रकार से 'नया संदेश' बॉक्स में भेजना होगा। ISC 1234567 (सात अंकों की विशिष्ट आईडी) 09248082883 पर...
ICSE class 10 results declared, 99.97 per cent students pass exam
— Press Trust of India (@PTI_News) July 17, 2022
बोर्ड के सचिव गेरी आराथून ने कहा कि अंतिम स्कोर के लिए पहले और दूसरे सेमेस्टर को समान ‘वेटेज’ दिया गया है। छात्र यहां जाकर रिजल्ट और स्कोर देख सकते हैं। जो छात्र अपने स्कोर से नाखुश हैं, उन्हें अपने संबंधित स्कूल प्रमुखों को शिकायत लिखनी होगी।
स्कूल वैध शिकायतों को फ़िल्टर करेंगे और तदनुसार केवल सीआईएससीई बोर्ड को वैध शिकायतें भेजेंगे। ऐसे सभी अनुरोधों के लिए, स्कूलों को कक्षा 10 के लिए बोर्ड को asicse@cisce.org पर मेल करना होगा। सीआईएससीई के करियर्स पोर्टल, वेबसाइट और एसएमएस के जरिये नतीजों की घोषणा की गई।
आईसीएसई परीक्षा परिणाम की गणना के लिए सेमेस्टर एक और सेमेस्टर दो, दोनों को समान वेटेज दिया गया है। प्रत्येक विषय और पर्चे के अंतिम अंक की गणना के लिए सेमेस्टर एक, सेमेस्टर दो तथा प्रोजेक्ट (आंतरिक मूल्यांकन) के अंकों को जोड़ा गया है।
बोर्ड के इतिहास में पहली बार, सीआईएससीई ने एक परीक्षा वर्ष में दो परीक्षाएं आयोजित की हैं। कक्षा 10 और 12 के लिए सेमेस्टर एक की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में हुई थी और दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा अप्रैल-मई 2022 में आयोजित की गई थी।
जिन उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया है और कक्षा 10 के लिए उपस्थित होने की पुष्टि की है, उन्हें कक्षा 10 की परीक्षा का प्रमाण पत्र लेने के लिए दोनों सेमेस्टर की परीक्षाओं में उपस्थित होना पड़ेगा। जो उम्मीदवार सेमेस्टर एक या दो की परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा और उनके नतीजे घोषित नहीं किये जाएंगे।