लाइव न्यूज़ :

आईसीसीआर ने कोस्टारिका के चित्रकार राउडिन अल्फारो की कलाकृतियों की प्रदर्शनी आयोजित की

By भाषा | Updated: October 19, 2021 18:26 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर मध्य अमेरिकी देशों के स्वतंत्रता दिवस के दो शताब्दी वर्ष समारोहों की श्रृंखला के तहत भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद और कोस्टारिका दूतावास ने जाने माने चित्रकार राउडिन अल्फारो की कलाकृतियों की प्रदर्शनी आयोजित की है ।

प्रदर्शनी में हिस्सा लेने भारत आए कोस्टारिका के चित्रकार अल्फारो ने कहा कि भारत में चाय और कोस्टारिका में कॉफी का एक ही रंग है जो लोगों को आपस में जोड़ती है और यह दोनों देशों के सांस्कृतिक एवं आर्थिक संबंधों को और मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

उन्होंने कहा कि कोस्टारिका में चित्रकला एवं वास्तुकला विज्ञान के प्रोफेसर के तौर उन्होंने छात्रों में भारत के प्रति काफी रूचि देखी हैं ।

राउडिन अल्फारो ने कहा कि दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान एवं लोगों के बीच सम्पर्क बढ़ने से रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे ।

उन्होंने बताया कि कोस्टारिका में बड़े पैमाने पर कॉफी की खेती की जाती है और बचपन में उन्होंने अपने दादा दादी के साथ कॉफी तोड़ने में काफी समय बिताया था।

अल्फारो ने कहा कि जब उन्होंने चित्रकारी की शुरूआत की तब कॉफी का उपयोग करते हुए दुनिया के सामने कोस्टारिका के रंग एवं पहचान को प्रस्तुत करने का प्रयास किया ।

उन्होंने कहा कि भारत में उनकी इच्छा खजुराहो जैसे कला के केंद्रों को देखने की है।

भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के महानिदेशक डी के पटनायक ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण बीते समय में सांस्कृतिक आदान प्रदान पर प्रभाव पड़ा है, फिर भी परिषद ने दुबई एक्पो, किर्गिजिस्तान पर्यटन एक्पो, बहरीन के साथ भारत की मित्रता के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर कार्यक्रमों में हिस्सा लिया ।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, गुयाना के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया ।

गौरतलब है कि मध्य अमेरिकी देशों के स्वतंत्रता दिवस के दो शताब्दी वर्ष समारोहों की श्रृंखला में ग्वाटेमाला, अल साल्वाडोर और कोस्टारिका के दूतावासों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इन समारोहों का आयोजन 17 से 30 अक्टूबर के बीच दिल्ली और कोलकाता में हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतटीएमसी सांसद ने PM मोदी द्वारा बंकिम चंद्र को ‘बाबू’ की जगह ‘दा’ कहने पर जताई आपत्ति, प्रधानमंत्री को भाषण के बीच में रोका, VIDEO

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे

भारतमुकदमों की अंबार से दबी बिहार की अदालतें, 36 लाख से अधिक लंबित मुकदमों के कारण समय पर नहीं मिल पा रहा है लोगों को न्याय

क्रिकेटIND Vs SA 1st T20I: विराट कोहली के नक्शेकदम पर चले हार्दिक पांड्या, सोलो प्रैक्टिस के लिए कटक जल्दी पहुंचे

कारोबारGold Rate Today: महंगा हुआ सोना, जानें 8 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

भारत अधिक खबरें

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो