तिरूवनंतपुरम, छह जुलाई केरल के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सिबी मैथ्यूज ने दावा किया है कि खुफिया विभाग ने इसरो के तत्कालीन वैज्ञानिक नम्बी नारायणन को 1994 के जासूसी मामले में गिरफ्तार करने के लिए उन पर और राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों पर दबाव बनाया था।
मैथ्यूज ने उनके और 17 अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक साजिश, अपहरण, साक्ष्य गढ़ने सहित विभिन्न अपराधों के तहत सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में अग्रिम जमानत की मांग करते हुए यह दावा किया है।
उनकी अर्जी पर बुधवार को यहां प्रधान सत्र न्यायाधीश अदालत में सुनवाई होने की संभावना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।