आईएएस अधिकारी एसवीआर श्रीनिवास बने एमएमआरडीए के नए प्रमुख

By भाषा | Published: June 3, 2021 03:49 PM2021-06-03T15:49:05+5:302021-06-03T15:49:05+5:30

IAS officer SVR Srinivas appointed new chief of MMRDA | आईएएस अधिकारी एसवीआर श्रीनिवास बने एमएमआरडीए के नए प्रमुख

आईएएस अधिकारी एसवीआर श्रीनिवास बने एमएमआरडीए के नए प्रमुख

मुंबई, तीन जून महाराष्ट्र सरकार ने बृहस्पतिवार को एसवीआर श्रीनिवास को मुंबई महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) का महानगर आयुक्त नियुक्त किया।

इस सप्ताह आर ए राजीव का कार्यकाल समाप्त होने के बाद एमएमआरडीए आयुक्त का पद खाली हो गया था।

श्रीनिवास 1991 कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में प्रधान सचिव (आवास) के पद पर हैं।

आवास विभाग में श्रीनिवास के स्थान पर प्रधान सचिव (वन) मिलिंद म्हैस्कर को नियुक्त किया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव (सेवा) सुजाता सौनिक द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, श्रीनिवास तत्काल प्रभाव से अपने नए पद का कार्यभार संभालेंगे।

एमएमआरडीए मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) के लिए विकास प्राधिकरण है, जो देश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र को कवर करता है और इसमें नौ नगर निगम शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IAS officer SVR Srinivas appointed new chief of MMRDA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे