वायुसेना का बयान, सोशल मीडिया पर नहीं हैं अभिनंदन, फैलाई जा रहीं फर्जी खबरों पर ना करें भरोसा

By भाषा | Published: March 6, 2019 11:59 PM2019-03-06T23:59:47+5:302019-03-06T23:59:47+5:30

इंडियन एयरफोर्स ने बयान में कहा है, "पाकिस्तान वायुसेना (पीएएफ) के एफ-16 विमान को मिग-21 बाइसन विमान द्वारा मार गिराए जाने को लेकर कई सोशल मीडिया साइटों पर गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं।" 

IAF says wing commander abhinandan has no social media account | वायुसेना का बयान, सोशल मीडिया पर नहीं हैं अभिनंदन, फैलाई जा रहीं फर्जी खबरों पर ना करें भरोसा

वायुसेना का बयान, सोशल मीडिया पर नहीं हैं अभिनंदन, फैलाई जा रहीं फर्जी खबरों पर ना करें भरोसा

 वायुसेना ने बुधवार को कहा कि सोशल मीडिया पर मिग-21 बाइसन विमान द्वारा पाकिस्तानी वायुसेना के एफ-16 विमान को मार गिराए जाने को लेकर गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं। साथ ही आगाह किया कि बीते एक सप्ताह में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के फर्जी अकाउंट बनाए गए हैं। वायुसेना ने स्पष्ट किया है कि विंग कमांडर अभिनंदन का ट्विटर और इंटाग्राम पर अकाउंट नहीं है। 

भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन को उनके मिग 21 बाइसन विमान को गिराये जाने के बाद पाकिस्तान ने पकड़ लिया था। वह पिछले हफ्ते वाघा-अटारी सीमा के रास्ते भारत लौटे।




वायुसेना ने एक बयान में कहा कि अभिनंदन की वापसी के बाद उनके फर्जी अकाउंट बनाए गए हैं। 


बयान में कहा गया है, "पाकिस्तान वायुसेना (पीएएफ) के एफ-16 विमान को मिग-21 बाइसन विमान द्वारा मार गिराए जाने को लेकर कई सोशल मीडिया साइटों पर गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं।"  वायुसेना ने कहा, "विंग कमांडर अभिनंदन का ट्विटर और इंटाग्राम पर अकाउंट नहीं है।" उसने लोगों को सलाह दी कि ऐसे अकाउंट को फॉलो न करें क्योंकि उनपर गलत जानकारियां हो सकती हैं।

Web Title: IAF says wing commander abhinandan has no social media account

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे