एएन-32 विमान के दुर्घटनास्थल पर पिछले 17 दिनों से फंसी बचाव टीम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सभी सदस्य स्वस्थ हैं। रेस्क्यू टीम में 8 भारतीय वायुसेना के, चार आर्मी और तीन सामान्य नागरिक शामिल थे। इन्हें भारत निकालने के लिए एएलएच और एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया।
वायुसेना, अरुणाचल प्रदेश में एएन-32 विमान के दुर्घटनास्थल पर फंसे बचाव दल के 12 सदस्यों को वायुमार्ग के जरिये बाहर निकालने के लिये हर संभव प्रयास कर रही थी। बचाव दल के सदस्य 17 दिन से सियांग और शी-योमी जिलों के सीमाई इलाकों में 12 हजार फुट की उंचाई पर फंसे थे।
उन्हें दुर्घटना के शिकार हुए 13 लोगों के शवों और विमान का ब्लैक बॉक्स निकालने के लिये वायुमार्ग के जरिये दुर्घटनास्थल पर उतारा गया था।
समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा और एएनआई से इनपुट्स लेकर