वायुसेना ने पाकिस्तान के आक्रमण को छिन्न-भिन्न कर 1971 की लड़ाई में अहम भूमिका निभायी: भदौरिया

By भाषा | Published: August 25, 2021 09:05 PM2021-08-25T21:05:37+5:302021-08-25T21:05:37+5:30

IAF played an important role in 1971 war by dismantling Pakistan's aggression: Bhadauria | वायुसेना ने पाकिस्तान के आक्रमण को छिन्न-भिन्न कर 1971 की लड़ाई में अहम भूमिका निभायी: भदौरिया

वायुसेना ने पाकिस्तान के आक्रमण को छिन्न-भिन्न कर 1971 की लड़ाई में अहम भूमिका निभायी: भदौरिया

वायुसेना प्रमुख आर के एस भदौरिया ने बुधवार को कहा कि भारतीय वायुसेना ने 1971 की भारत -पाकिस्तान की लड़ाई में दुश्मन के आक्रमण और इसके बलों को छिन्न-भिन्न कर अहम भूमिका निभायी । वायुसेना प्रमुख ने ‘‘भारत-पाक युद्ध के 50 साल: आसमान में जीत’’ विषयक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए 1971 की लड़ाई में हिस्सा ले चुके पूर्व सैनिकों के प्रति आभार प्रकट किया एवं उनकी तारीफ की । उन्होंने कहा कि उनकी मौजूदगी में संबोधन देना उनके लिए असाधारण सम्मान है। इस संगोष्ठी का आयोजन सेंटर फॉर एयर पावर स्टडीज ने किया था। वायुसेना ने एक बयान में बताया कि 1971 के भारत पाक युद्ध के घटनाक्रम को याद करते हुए एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने युद्ध रणनीति के संयुक्त अनुप्रयोग के पहलुओं पर विस्तार से बातें रखीं जो शानदार जीत हासिल करने में अहम रहीं। बयान में कहा गया है, ‘‘ वायुसेना प्रमुख ने वायु अभियान के अहम पक्षों का जिक्र किया एवं शत्रु, उसके सैन्यबलों के आक्रमण को छिन्न-भिन्न करने में वायुसेना द्वारा निभायी गयी अहम भूमिका को याद किया।’’ भदौरिया ने बांग्लादेश की वायुसेना की किलो फ्लाईट के अहम सदस्यों में एक स्वीधीनता पदक , बीर उत्तम (सेवानिवृत) ग्रुप कैप्टन शम्सुल आलम के योगदान को सराहा एवं इस संगोष्ठी में डिजिटल तरीके से हिस्सा लेने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IAF played an important role in 1971 war by dismantling Pakistan's aggression: Bhadauria

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :IAF