भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के दौरान मिराज-2000 के साथ सुखोई-30 का भी किया था इस्तेमाल

By भाषा | Published: February 27, 2019 10:40 AM2019-02-27T10:40:49+5:302019-02-27T11:07:25+5:30

भारत ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर को तबाह कर दिया जिसमें लगभग 350 आतंकवादी और उनके प्रशिक्षक मारे गए।

IAF also used Sukhoi-30 with Mirage-2000 during Air Strike in Pakistan. | भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के दौरान मिराज-2000 के साथ सुखोई-30 का भी किया था इस्तेमाल

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के दौरान मिराज-2000 के साथ सुखोई-30 का भी किया था इस्तेमाल

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर पर मंगलवार तड़के किए गए हमले के लिए न सिर्फ 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया बल्कि सुखोई 30 लड़ाकू विमानों, हवा में उड़ान भरते समय विमान में ईंधन भरने वाले एक विशेष विमान और दो एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (एडब्ल्यूएसीएस) ने भी मिराज की पूरी मदद की। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना के सभी ठिकानों को अधिकतम अलर्ट पर रखा गया है ताकि इस्लामाबाद की ओर से किसी तरह का पलटवार किए जाने की स्थिति से निपटा जा सके। 

साल 1971 के युद्ध के बाद भारतीय वायुसेना ने पहली बार पाकिस्तान के भीतर ऐसी कार्रवाई की है।

सूत्रों ने बताया कि वायुसेना ने नियंत्रण रेखा से करीब 80 किलोमीटर दूर बालाकोट में जैश के शिविर पर हमले के लिए कई लेजर निर्देशित बमों का इस्तेमाल किया। इन बमों में प्रत्येक का वजन 1,000 किलो से ज्यादा था। 

इस कारवाई की शुरुआत तड़के तीन बजकर 45 मिनट पर हुई और यह सुबह 4:05 बजे तक चली। असल हमला दो मिनट से भी कम समय में अंजाम दे दिया गया। भारतीय वायुसेना के विमानों ने कई अलग-अलग केन्द्रों से उड़ान भरी थी। 

दिल्ली स्थित वायुसेना मुख्यालय में पूरे अभियान की निगरानी की जा रही थी। वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ सहित सैन्य बल के कई आला अधिकारी इस दौरान मौजूद थे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा को पल-पल की जानकारी दी जा रही थी। 

एक सूत्र ने बताया, ‘‘यह एक बड़ा हमला था और पाकिस्तान इसे कभी नहीं भूलेगा। अभियान 100 फीसदी सफल रहा।’’ 

English summary :
Surgical Strike 2.0 (Air Strike on Terrorist Camp in Pakistan): Indian Air Force not only used the 12 Mirage-2000 fighter aircraft to attack the Jaish-e-Mohammed's biggest terrorist training camp in Balakot, Pakistan on Tuesday, but also used Sukhoi 30 fighter planes, a special aircraft for refueling fighter jets while in the air and two Airborne Warning and Control Systems (AWACs) in the aerial strike which supported Mirage-2000.


Web Title: IAF also used Sukhoi-30 with Mirage-2000 during Air Strike in Pakistan.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे