Punjab Election Results 2022: भगवंत मान ने कहा, मैं राजभवन में नहीं, शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़कला में लूंगा मुख्यमंत्री पद की शपथ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 10, 2022 03:16 PM2022-03-10T15:16:03+5:302022-03-10T15:25:38+5:30

मान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ को लेकर कहा कि वे शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़कला में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

I will take oath as the CM in Bhagat Singh's village Khatkarkalan, not at the Raj Bhawan AAP's Bhagwant Mann, at Sangrur | Punjab Election Results 2022: भगवंत मान ने कहा, मैं राजभवन में नहीं, शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़कला में लूंगा मुख्यमंत्री पद की शपथ

Punjab Election Results 2022: भगवंत मान ने कहा, मैं राजभवन में नहीं, शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़कला में लूंगा मुख्यमंत्री पद की शपथ

Highlightsधुरी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दलबीर सिंह गोल्डी के खिलाफ जीते हैं मानकहा- मेरी फोटो सरकारी कार्याल में नहीं होगी, शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर होंगी तस्वीरें

Punjab Election Results 2022: पंजाब चुनाव के नतीजे बयां कर रहे हैं कि राज्य में अगली सरकार आम आदमी पार्टी की होगी और इस सरकार के मुखिया भगवंत मान होंगे। मान धुरी सीट से जीते हैं। मान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ को लेकर कहा कि वे शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़कला में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। संगरूर के कार्यक्रम में उन्होंने कहा, मैं मुख्यमंत्री पद की शपथ भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में लूंगा, राजभवन में नहीं। 

आम आदमी पार्टी ने 117 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में भगवंत मान को अपना सीएम कैंडीडेट घोषित किया है। वे धुरी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दलबीर सिंह गोल्डी के खिलाफ जीते हैं। मान ने कहा, किसी भी सरकारी कार्यालय में सीएम के फोटो नहीं होंगे, शहीद भगत सिंह और बाबासाहेब अंबेडकर की तस्वीरें होंगी। पंजाब चुनाव के नतीजों के अनुसार, मान कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ 58206 वोटों के मार्जिन से जीते हैं।

चुनाव आयोग के नतीजों के अनुसार, आम आदमी पार्टी यहां प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। पार्टी यहां 91 सीटों पर आगे है। इनमें से वह 37 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है जबकि 54 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। कांग्रेस 19 सीटों पर आगे है, इनमें वह 4 चार सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है जबकि 15 सीटों पर बढ़त पर है। जबकि अकाली दल 3 सीटों पर आगे हैं, जिसमें वह 1 सीट जीत चुकी है दो पर बढ़त बनाए हुए है।

इस बार पंजाब चुनाव के नतीजों ने इसलिए हैरान नहीं किया है कि यहां पर आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ जीती है, बल्कि इसलिए हैरान किया है कि कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है। इनमें खुद सीएम चन्नी दोनों सीटों पर हार गए हैं। जबकि शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद सीट से हार गए हैं और नवजोत सिंह सिद्धू भी अमृतसर ईस्ट से चुनाव हारे हैं।

Web Title: I will take oath as the CM in Bhagat Singh's village Khatkarkalan, not at the Raj Bhawan AAP's Bhagwant Mann, at Sangrur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे