'दो-तीन दिन में मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा, भाजपा कर रही है केजरीवाल को रोकने की कोशिश'- मनीष सिसोदिया

By शिवेंद्र राय | Updated: August 20, 2022 13:09 IST2022-08-20T13:07:38+5:302022-08-20T13:09:19+5:30

मनीष सिसोदिया ने शनिवर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अगर एलजी ने दिल्ली सरकार का फैसला नहीं बदला होता तो आज हमें हर साल 10 हजार करोड़ रुपये का फायदा हो रहा होता। केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए सिसोदिया ने कहा कि दो-तीन दिन में मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।

I may be sent to jail in next two three days Manish Sisodia | 'दो-तीन दिन में मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा, भाजपा कर रही है केजरीवाल को रोकने की कोशिश'- मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने शनिवर को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया

Highlightsअगले 2-3 दिनों में मुझे जेल भेजा जा सकता है- मनीष सिसोदियागुजरात में 10 हजार करोड़ रुपये की एक्साइज की चोरी हो रही है - मनीष सिसोदियाभाजपा अरविंद केजरीवाल को आगे बढ़ने से रोकना चाहती है- मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली: आबकारी नीति में घोटाले के आरोपों का सामना कर रहे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास सहित 31 स्थानों पर शुक्रवार को सीबीआई ने छापेमारी की थी। शनिवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुझे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। सिसोदिया ने कहा कि दो-तीन दिन में मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। इस दौरान मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की नई आबकारी को देश की सबसे बेहतरीन आबकारी नीति बताया। सिसोदिया ने कहा कि उनपर कार्रवाई इसलिए की जा रही है क्योंकि वह अरविंद केजरीवाल की सरकार में शिक्षा मंत्री हैं और दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को लगातार बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं। 

प्रेसवार्ता में मनीष सिसोदिया ने कहा, "न्यूयार्क टाइम्स में में दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था की खबर छपी। दुनिया को हमारी शिक्षा व्यवस्था में कुछ ऐसा दिख रहा है जो दुनिया को प्रेरित कर सके। डेढ़ साल पहले इसी अखबार में लाखों जलती लाशों की खबर छपी थी जिससे भारत का सिर शर्म से झुक गया था। केंद्र ने ऐसे कोविड को हैंडल किया था।"

सिसोदिया ने आगे कहा, "मनोज तिवारी ने कहा कि 8000 करोड़ का घोटाला हुआ। उपराज्यपाल ने कहा कि 144 करोड़ का घोटाला हुआ। CBI की FIR में ना 8000 करोड़, ना 1100 करोड़ , ना ही 144 करोड़ का ज़िक्र था। उसमें लिखा था सूत्रों के अनुसार 1 करोड़ का घोटाला हुआ। ये सब बकवास है। कोई घोटाला नहीं हुआ है।"

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदियाने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर सीबीआई अधिकारियों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने अच्छे ढंग से व्यवहार और जांच किया। उन्होंने कहा कि कोई अपने घर में सीबीआई नहीं चाहता लेकिन मुझे जांच के लिए आए अधिकारियों का व्यवहार अच्छा लगा। 

सिसोदिया ने आगे कहा, "गुजरात में 10 हजार करोड़ रुपये की एक्साइज की चोरी हो रही है।  शराब का घोटाला, करप्शन मुद्दा है ही नहीं। भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी का बढ़ता कद नहीं पचा पा रही है। भाजपा अरविंद केजरीवाल को आगे बढ़ने से रोकना चाहती है। 2024 का चुनाव केजरीवाल बनाम मोदी होगा।" 

Web Title: I may be sent to jail in next two three days Manish Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे