'मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं...ना राजनीति और ना कुछ और...' : पिता की सेहत को लेकर भावुक अंदाज में बोले तेज प्रताप यादव

By एस पी सिन्हा | Updated: July 9, 2022 17:25 IST2022-07-09T17:25:07+5:302022-07-09T17:25:07+5:30

तेज प्रताप यादव ने भगवान कृष्ण से प्रार्थना करते हुए कहा है कि उनके पिता लालू यादव स्वस्थ होकर घर चले आएं, इसके अलावा उन्हें कुछ भी नहीं चाहिए।

'I just want my father and nothing...neither politics nor anything else...': Tej Pratap Yadav on father's health | 'मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं...ना राजनीति और ना कुछ और...' : पिता की सेहत को लेकर भावुक अंदाज में बोले तेज प्रताप यादव

'मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं...ना राजनीति और ना कुछ और...' : पिता की सेहत को लेकर भावुक अंदाज में बोले तेज प्रताप यादव

Highlightsट्विटर पर लिखा- पिताजी आप जल्द स्वस्थ हो कर घर आ जाइयेभावुक होते हुए लिखा- प्रभु मैं आपकी शरण मे हूं, तब तक रहूंगा जब तक पापा घर नहीं आ जाते

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत को लेकर उनके शुभचिंतक काफी चिंतीत हैं और उनके लिए दुआओं का दौर जारी है। इस बीच लालू यादव की सेहत में सुधार भी हो रहा है। वहीं लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर भावुक करने वाला पोस्ट डाला है। उन्होंने भगवान कृष्ण से प्रार्थना करते हुए कहा है कि उनके पिता लालू यादव स्वस्थ होकर घर चले आएं, इसके अलावा उन्हें कुछ भी नहीं चाहिए ना तो राजनीति और ना ही और कुछ।

तेज प्रताप ने अपने ट्वीट में कहा है कि “पिताजी आप जल्द स्वस्थ हो कर घर आ जाइये……आप हैं तो सब है…… प्रभु मैं आपकी शरण मे हूं, तब तक रहूंगा जब तक पापा घर नहीं आ जाते, मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं. ना राजनीति और ना कुछ और… बस मेरे पापा और सिर्फ पापा।” 

उल्लेखनीय है कि राजनीति में लालू के दोनों पुत्र तेजस्वी और तेज प्रताप सक्रिय हैं। लेकिन लालू का ठेठ अंदाज तेज प्रताप के भीतर दिखाई देता है। एक ओर जहां तेजस्वी चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में रहे हैं और नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर तेज प्रताप ने तेजस्वी को अर्जुन और खुद को कृष्ण की भूमिका में बताते हुए हमेशा तेजस्वी के साथ खड़े रहे हैं। 

वहीं अंदाज की बात करें तो कई ऐसे मौके आये हैं, जहां तेज प्रताप लालू के रंग में दिखाई देते हैं। बात उनके बातचीत करने के अंदाज की हो या लोगों से मिलने की, लालू वाले अंदाज में ही वो दिखाई देते हैं, लेकिन, अब उन्होंने अपने पापा के लिए राजनीति से भी तौबा कर लेने की बात कही है।

Web Title: 'I just want my father and nothing...neither politics nor anything else...': Tej Pratap Yadav on father's health

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे