मैं उस समूह से संबंध नहीं रखती हूं जो लोगों में घृणा फैलाता है, ममता बनर्जी ने एक रैली में कहा

By भाषा | Updated: February 4, 2020 14:56 IST2020-02-04T14:56:34+5:302020-02-04T14:56:34+5:30

शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाई गईं, भाजपा उससे असहमति रखने वाले हर व्यक्ति को आतंकित करने की कोशिश कर रही है : ममता बनर्जी ने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन वाले स्थलों पर गोलीबारी का संदर्भ देते हुए कहा। 

I do not belong to a group that spreads hatred among people, Mamta Banerjee said in a rally | मैं उस समूह से संबंध नहीं रखती हूं जो लोगों में घृणा फैलाता है, ममता बनर्जी ने एक रैली में कहा

टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि कुछ पार्टियां संशोधित नागरिकता कानून के मुद्दे पर दुष्प्रचार करने की कोशिश कर रही हैं।

Highlightsकेंद्र सरकार नयी कर व्यवस्था से लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रही है : ममता बनर्जी।सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों को आतंकित करने का प्रयास किया जा रहा है : ममता।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संशोधित नागरिकता कानून का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों को कथित तौर ‘‘राष्ट्र विरोधी” बताने के लिए भाजपा नेताओं की मंगलवार को आलोचना की।

कहा कि दिल्ली के शाहीन बाग और जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर हाल में हुई गोलीबारी शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को आतंकित करने का प्रयास था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए बनर्जी ने कहा कि “केवल चुनाव के दौरान खुद को चौकीदार बताने वाले” प्रधानमंत्री से उलट वह पूरे साल लोगों का ख्याल रखती हैं और उनकी समस्याओं को सुनती हैं।

बनर्जी ने 24 उत्तर परगना के बनगांव में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “मैं उस समूह से ताल्लुक नहीं रखती जो लोगों में नफरत फैलाता है। भाजपा नेताओं के उकसाने की वजह से शाहीन बाग और जामिया मिल्लिया के बाहर गोलीबारी की घटना हुई।

लोगों को आतंकित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।” शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों के प्रति समर्थन जताते हुए टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि कुछ पार्टियां संशोधित नागरिकता कानून के मुद्दे पर दुष्प्रचार करने की कोशिश कर रही हैं।

Web Title: I do not belong to a group that spreads hatred among people, Mamta Banerjee said in a rally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे