सरदार पटेल की 144वीं जयंती: पीएम मोदी ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को पटेल को किया समर्पित

By भाषा | Published: October 31, 2019 10:24 AM2019-10-31T10:24:07+5:302019-10-31T10:28:36+5:30

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हमें इस बात की भी खुशी है कि आज से ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख एक नए भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।

I dedicate the decision to abrogate Article 370 to Sardar Vallabhbhai Patel say pm modi | सरदार पटेल की 144वीं जयंती: पीएम मोदी ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को पटेल को किया समर्पित

पीएम मोदी ने कहा, जम्मू-कश्मीर ही एकमात्र स्थान था जहां तीन दशकों में आतंकवाद ने करीब-करीब 40 हजार लोगों की जान ले ली

Highlightsसरदार पटेल जब एकता का मंत्र लेकर निकले, तो सभी उसकी छत्रछाया में खड़े हो गए-मोदीआर्टिकल 370 ने जम्मू-कश्मीर को अलगाववाद और आतंकवाद के सिवाय कुछ नहीं दिया-प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यहां राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की। हर साल 31 अक्टूबर को पटेल की जयंती को “राष्ट्रीय एकता दिवस” के तौर पर मनाया जाता है। इसकी शुरुआत वर्ष 2014 में की गई थी।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, कभी सरदार पटेल ने कहा था कि अगर कश्मीर का मसला उनके पास रहा होता, तो उसे सुलझने में इतनी देर नहीं होती।आज उनकी जन्म जयंती पर, मैं आर्टिकल 370 को हटाने का फैसला, सरदार साहेब को समर्पित करता हूं।

प्रधानमंत्री जब पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर रहे थे तभी भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर से दुनिया की इस सबसे बड़ी प्रतिमा पर फूल बरसाए गए। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल आज ही के दिन सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया था। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर मौजूद लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने यहां ‘एकता परेड’ का निरीक्षण किया।

इस परेड में गुजरात पुलिस, जम्मू-कश्मीर पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने हिस्सा लिया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया। सीआईएसएफ के जवानों ने दिखाया कि हवाईअड्डों पर आतंकवादियों से वह किस तरह निपटेंगे। वहीं एनडीआरएफ ने भूकंप और गैस रिसाव की स्थिति में बचाव अभियान का प्रदर्शन किया। एनएसजी के जवानों ने दिखाया कि आतंकवादी हमले को वह किस तरह विफल करेंगे। 

Web Title: I dedicate the decision to abrogate Article 370 to Sardar Vallabhbhai Patel say pm modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे