TDP उम्मीदवारों के यहां IT की छापेमारी से चंद्रबाबू गुस्से से तमतमाए, PM मोदी को दी भारी कीमत चुकाने की चेतावनी
By रामदीप मिश्रा | Updated: April 5, 2019 14:47 IST2019-04-05T14:47:17+5:302019-04-05T14:47:17+5:30
नाराज चंद्रबाबू ने पीएम मोदी को चेतावनी देते हुए कहा है, 'मैं पीएम को चेतावनी दे रहा हूं, अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपको भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। हम लोकतंत्र और भारत को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। तुम कौन हो?'

TDP उम्मीदवारों के यहां IT की छापेमारी से चंद्रबाबू गुस्से से तमतमाए, PM मोदी को दी भारी कीमत चुकाने की चेतावनी
लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले आंध्र प्रदेश में तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) के उम्मीदवारों और समर्थकों के यहां आयकर विभाग द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रहे हैं। इससे सूबे के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू खासे नाराज हैं और इसके खिलाफ वह अपने विजयवाड़ा स्थित आवास के सामने ही धरने पर बैठ गए हैं। साथ ही साथ उन्होंने आयकर विभाग की छापेमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर होना बताया है।
नाराज चंद्रबाबू ने पीएम मोदी को चेतावनी देते हुए कहा है, 'मैं पीएम को चेतावनी दे रहा हूं, अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपको भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। हम लोकतंत्र और भारत को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। तुम कौन हो? आप जाने वाले पीएम हैं। जिन अधिकारियों से मैं निवेदन कर रहा हूं, वे उनकी बात न सुनें, यदि आप सुनेंगे तो आपको भी गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।'
इसके अलावा चंद्रबाबू नायडू ने कहा, 'पीएम के निर्देश पर टीडीपी नेताओं पर छापे मारे जा रहे हैं। एक बार चुनावों की घोषणा के बाद सब कुछ निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन में किया जाना चाहिए। सभी पार्टियों के पास समान अवसर होना चाहिए, यहां तक कि एक पार्टी को वो (चुनाव आयोग) दबा नहीं सकते हैं, दूसरी पार्टी जो वे समर्थन नहीं कर सकते हैं।'
N Chandrababu Naidu: I'm warning PM, if you do like this, you will have to pay heavy price. We are fighting to save democracy&India. Who are you? You are outgoing PM. Even the officers I am requesting, don't listen to him, if you listen, you will also face serious consequences. https://t.co/EvsK9rYFkI
— ANI (@ANI) April 5, 2019
आपको बता दें कि एन चंद्रबाबू नायडू पीएम पर हमलावर हैं। उन्होंने पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) और वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाई एस जगनमोहन रेड्डी पर निशाना साधा था और उन्हें 'शैतानी ताकतें' करार दिया था।