राज्यसभा सदस्य अभय भारद्वाज के निधन से दु:खी हूं: राष्ट्रपति कोविंद

By भाषा | Updated: December 1, 2020 21:21 IST2020-12-01T21:21:37+5:302020-12-01T21:21:37+5:30

I am saddened by the death of Rajya Sabha member Abhay Bhardwaj: President Kovind | राज्यसभा सदस्य अभय भारद्वाज के निधन से दु:खी हूं: राष्ट्रपति कोविंद

राज्यसभा सदस्य अभय भारद्वाज के निधन से दु:खी हूं: राष्ट्रपति कोविंद

नयी दिल्ली, एक दिसंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को गुजरात से राज्यसभा सदस्य अभय भारद्वाज के निधन पर दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि उनकी सामाजिक उत्थान और विकास के प्रति अडिग निष्ठा थी।

कोरोना वायरस से संक्रमित हुए भारद्वाज (66) का मंगलवार को चेन्नई के एक अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया।

कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘गुजरात से राज्यसभा सदस्य अभय भारद्वाज के निधन से दु:खी हूं। वह प्रसिद्ध वकील थे और उनकी सामाजिक उत्थान तथा विकास के लिए अडिग निष्ठा थी। उनके परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों के प्रति संवेदनाएं।’’

अस्पताल के अनुसार भारद्वाज को कोविड-19 के बाद हुए गंभीर निमोनिया के उपचार के लिए चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया और उनका निधन हो गया। उनके फेफड़े संक्रमण के कारण पूरी तरह बेकार हो गये थे।

भारद्वाज प्रसिद्ध वकील थे और इसी साल जून में वह राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I am saddened by the death of Rajya Sabha member Abhay Bhardwaj: President Kovind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे