शिवसेना के प्रति वफादार हूं, राणे की टिप्पणी का उद्देश्य एमवीए में भ्रम पैदा करना है : शिन्दे

By भाषा | Updated: August 22, 2021 18:15 IST2021-08-22T18:15:13+5:302021-08-22T18:15:13+5:30

I am loyal to Shiv Sena, Rane's remarks are aimed at creating confusion in MVA: Shinde | शिवसेना के प्रति वफादार हूं, राणे की टिप्पणी का उद्देश्य एमवीए में भ्रम पैदा करना है : शिन्दे

शिवसेना के प्रति वफादार हूं, राणे की टिप्पणी का उद्देश्य एमवीए में भ्रम पैदा करना है : शिन्दे

महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिन्दे ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की टिप्पणी के एक दिन बाद रविवार को उनपर हमला बोलते हुए खुद को शिवसेना के प्रति वफादार बताया और कहा कि राणे की टिप्पणी का उद्देश्य महाराष्ट्र की महा विकास अघाडी (एमवीए) सरकार में भ्रम उत्पन्न करना है। राणे ने कहा था कि शिन्दे शिवसेना से ऊब गए हैं और यदि वह आना चाहें तो भाजपा में उनका स्वागत है। शिन्दे ने कहा कि राणे का दावा ‘‘निराधार’’ है और वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना में अत्यंत प्रसन्न हैं। शिवसेना के पूर्व नेता राणे ने शनिवार को मुंबई के पास वसई में अपनी ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान संवाददाताओं से कहा था, ‘‘महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिन्दे शिवसेना से ऊब गए हैं क्योंकि उन्हें किसी भी फाइल पर हस्ताक्षर करने से पहले मातोश्री (शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का आवास) से पूछना पड़ता है। यदि वह मुझसे संपर्क करते हैं तो मैं निश्चित तौर पर उन्हें भाजपा में शामिल कराऊंगा। शिन्दे ऊब गए हैं और वहां कोई काम नहीं है। वह वहां परेशानी में हैं।’’ राणे के बयान को खारिज करते हुए शिन्दे ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें इसका आधार समझ नहीं आता। उन्होंने कहा, ‘‘मैं शिवसेना के साथ अत्यंत प्रसन्न हूं और मेरे मंत्रालय (नगर विकास) का काम सुगमता से चल रहा है। अपने मंत्रालय के निर्णय मैं करता हूं।’’ शिन्दे ने कहा कि राणे का बयान निराधार है एवं इसका उद्देश्य एमवीए सहयोगियों के मन में भ्रम उत्पन्न करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I am loyal to Shiv Sena, Rane's remarks are aimed at creating confusion in MVA: Shinde

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे