सिंगापुर के एक समारोह में ‘मील पत्थर’ के सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित होने से सम्मानित महसूस कर रहा हूं: इवान आयर

By भाषा | Updated: December 7, 2020 17:30 IST2020-12-07T17:30:48+5:302020-12-07T17:30:48+5:30

I am honored to be adjudged 'Mile Stone' Best Film at a Singapore event: Ivan Eyre | सिंगापुर के एक समारोह में ‘मील पत्थर’ के सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित होने से सम्मानित महसूस कर रहा हूं: इवान आयर

सिंगापुर के एक समारोह में ‘मील पत्थर’ के सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित होने से सम्मानित महसूस कर रहा हूं: इवान आयर

मुंबई, सात दिसंबर निर्देशक इवान आयर की फिल्म‘ मील पत्थर’ सिंगापुर के सिल्वर स्क्रीन अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ फिल्म नामित हुई है। निर्देशक ने सोमवार को कहा कि वह फिल्म के लिए यह पुरस्कार जीतकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

इस फिल्म में एक ट्रक चालक की कहानी है। इसका किरदार सुविंदर विकी ने निभाया है। फिल्म का मुख्य किरदार अपनी पत्नी को खोने के बाद अपने बीते हुए कल के साथ जुड़ने की चेष्टा करता है लेकिन उसके सामने वर्तमान परिस्थितियों की चुनौती भी है।

सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के समापन समरोह के सिल्वर स्क्रीन अवॉर्ड में ‘मील पत्थर’ के लिए विकी को सर्वश्रेष्ठ अभिनय का अवॉर्ड भी मिला। अय्यर ने कहा कि वह इस सम्मान के लिए सिंगापुर सिल्वर स्क्रीन अवार्ड के ज्यूरी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। आयर 2018 में आई फिल्म ‘सोनी’ के लिए जाने जाते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I am honored to be adjudged 'Mile Stone' Best Film at a Singapore event: Ivan Eyre

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे