हैदराबाद एनकाउंटर पर चिदंबरम और असदुद्दीन ओवैसी ने की जांच की मांग, सीताराम येचुरी ने भी उठाये सवाल

By विनीत कुमार | Published: December 6, 2019 01:47 PM2019-12-06T13:47:24+5:302019-12-06T13:48:06+5:30

सीपीएम के नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि गैर-न्यायिक हत्याएं महिलाओं के प्रति चिंता का जवाब नहीं हो सकतीं। उन्होंने साथ ही कहा कि बदला कभी न्याय नहीं हो सकता।

Hydrabad encounter P chidambaram and Asadudding Owaisi raises question demands for enquiry | हैदराबाद एनकाउंटर पर चिदंबरम और असदुद्दीन ओवैसी ने की जांच की मांग, सीताराम येचुरी ने भी उठाये सवाल

चिदंबरम ने हैदराबाद एनकाउंटर पर कहा- इसकी जांच हो (फाइल फोटो)

Highlightsपी चिदंबरम ने कहा- हैदराबाद में जो हुआ उसकी जांच होनी चाहिएओवैसी ने भी इस मामले पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हर मुठभेड़ की जांच की जानी चाहिए

हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक के साथ गैंगरेप और फिर उसे जलाकर मारने के आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर पर पी चिदंबरम ने जांच की मांग की है। झारखंड पहुंचे कांग्रेस नेता चिदंबरम ने कहा कि एक जिम्मेदार व्यक्ति के तौर पर वे यही कहना चाहते हैं कि हैदराबाद में जो भी हुआ उसकी जांच की जानी चाहिए।

वहीं, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस मामले पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हर मुठभेड़ की जांच की जानी चाहिए।

चिदंबरम ने रांची में पत्रकारों से कहा, 'मैं दिल्ली से रांची की फ्लाइट में था और हैदराबाद में उसी दौरान कुछ हुआ। इसके बारे में मुझे बहुत नहीं पता जितना आप लोग जानते हैं। मेरा हालांकि कहना है कि हैदराबाद में जो भी हुआ उसकी जांच होनी चाहिए। यह सामने आना चाहिए कि आरोपी क्या वाकई भागने की कोशिश कर रहे थे और या फिर ये कुछ और था।'

चिदंबरम झारखंड में जारी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर रांची पहुंचे हैं। उन्होंने साथ ही कहा, 'हमने हरियाणा में भाजपा को कमजोर किया, महाराष्ट्र में उसे सत्ता में आने से रोक दिया और लोगों से झारखंड में भाजपा को हराने की अपील करते हैं।'

सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर कहा- 'ये न्याय नहीं'

सीपीएम के नेता सीताराम येचुरी ने कहा, 'गैर-न्यायिक हत्याएं महिलाओं के प्रति हमारी चिंता का जवाब नहीं हो सकतीं।' उन्होंने कहा कि बदला कभी न्याय नहीं हो सकता। इसके साथ ही येचुरी ने सवाल उठाया कि आखिर 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप कांड के बाद लागू हुए कड़े कानून को लागू क्यों नहीं किया जा सका है।

दूसरी ओर बीजेपी नेता और सांसद मेनका गांधी ने भी कहा है कि जो भी हुआ है वह बहुत भयानक हुआ है। मेनका गांधी ने साथ ही कहा कि आप केवल इसलिए लोगों को नहीं मार सकते कि आप ऐसा करना चाहते हैं। मेनका गांधी ने साथ ही कहा कि अगर कानून की प्रक्रिया से पहले ही आप किसी को मार डालते हैं तो फिर कोर्ट, कानून और पुलिस का क्या मतलब रह जाता है।

Web Title: Hydrabad encounter P chidambaram and Asadudding Owaisi raises question demands for enquiry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे