सुषमा को याद कर रो पड़ीं हैदराबाद की जैनब बी, जानिये किस तरह स्वराज ने की थी इनकी मदद 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 7, 2019 14:40 IST2019-08-07T14:40:06+5:302019-08-07T14:40:06+5:30

सुषमा स्वराज का निधन: सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में 6 अगस्त की रात को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हुआ। दुनियाभर की हस्तियों ने दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री के निधन पर दुख जताया है। आज दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Hyderabad Zainab Bi, who was rescued from Saudi Arabia breaks down remembering Sushma Swaraj | सुषमा को याद कर रो पड़ीं हैदराबाद की जैनब बी, जानिये किस तरह स्वराज ने की थी इनकी मदद 

सुषमा को याद कर रो पड़ीं हैदराबाद की जैनब बी, जानिये किस तरह स्वराज ने की थी इनकी मदद 

Highlightsसुषमा स्वराज बीजेपी की एक ऐसी हस्ती थीं जिन्होंने न सिर्फ एक प्रखर वक्ता के रूप में अपनी छवि बनाई, बल्कि उन्हें 'जन मंत्री' कहा जाता था।सुषमा स्वराज 67 साल की थीं। वर्ष 2016 में उनका गुर्दा प्रतिरोपण हुआ था और उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से लोकसभा का चुनाव-2019 लड़ने से इनकार कर दिया था।

सुषमा स्वराज का 67 वर्ष की उम्र में 6 अगस्त की रात को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हुआ। आज दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। दुनियाभर की हस्तियों ने दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री के निधन पर दुख जताया है। लेकिन उसके साथ ही सुषमा स्वराज की मौत से कुछ वैसे लोग भी बहुत दुखी हैं, जिनकी मदद सुषमा स्वराज ने विदेश मंत्री रहते वक्त की थी। उन्हीं मं से एक हैं, हैदराबाद की जैनब बी। हैदराबाद की जैनब बी सुषमा स्वराज की मौत की खबर सुन रो पड़ी हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो जारी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुषमा स्वराज के घर पहुंच श्रद्धांजलि दी। बीजेपी मुख्यालय में भी उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। 

वीडियो में हैदराबाद की जैनब बी ने कहा है, ''मैं कुछ दिन पहले हैदराबाद से सऊदी गई थी। सुषमा सर मैडम ने मेरा बहुत हेल्‍प करे...रात को सुन मैं परेशान हो गई, रात को नींद नहीं हुई। मुझे उम्मीद नहीं है कि मेरे इंडिया वापस आने के बाद भारत में नहीं रहेंगी।''

कौन है जैनब बी? 

जैनब बी को सुषमा स्वराज ने सऊदी अरब से निकलवाया था। सऊदी अरब में जैनब बी देह व्यापार के धंधे में फंस गई थी। जिसके बारे जैनब बी के परिवार वालों ने तत्कालिन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को सूचना दी। जिसके बाद सुषमा स्वराज ने जैनब बी को बहुत जल्दी ही सऊदी से छुड़वाया लिया था। सऊदी में फंसी जैनब बी वापस हैदराबाद सुषमा स्‍वराज के बदौलत ही लौट सकी थी। 

सुषमा स्वराज बीजेपी की एक ऐसी हस्ती थीं जिन्होंने न सिर्फ एक प्रखर वक्ता के रूप में अपनी छवि बनाई, बल्कि उन्हें 'जन मंत्री' कहा जाता था। सुषमा स्वराज 67 साल की थीं। वर्ष 2016 में उनका गुर्दा प्रतिरोपण हुआ था और उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से लोकसभा का चुनाव-2019 लड़ने से इनकार कर दिया था।

Web Title: Hyderabad Zainab Bi, who was rescued from Saudi Arabia breaks down remembering Sushma Swaraj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे