हैदराबाद एनकाउंटर मामला: जांच के लिए SIT की मांग याचिका पर सुनवाई के लिए SC बुधवार को करेगा विचार 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 9, 2019 11:57 IST2019-12-09T11:57:46+5:302019-12-09T11:57:46+5:30

हैदराबाद में एक पशु चिकित्सक के बलात्कार और उसकी हत्या के चारों आरोपियों के मुठभेड़ में मारे जाने की जांच के लिए तेलंगाना सरकार ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है।

Hyderabad encounter case: SC will consider on Wednesday for hearing the petition seeking SIT for investigation | हैदराबाद एनकाउंटर मामला: जांच के लिए SIT की मांग याचिका पर सुनवाई के लिए SC बुधवार को करेगा विचार 

हैदराबाद एनकाउंटर मामला: जांच के लिए SIT की मांग याचिका पर सुनवाई के लिए SC बुधवार को करेगा विचार 

Highlightsचेट्टनपल्ली में शुक्रवार सुबह सभी आरोपी पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में शुक्रवार सुबह मारे गए थे। साइबराबाद पुलिस का कहना है कि दो आरोपियों ने पुलिसकर्मी से हथियार छीन लिए थे और गोलियां चलानी शुरू कर दी थीं

हैदराबाद में पशु चिकित्सक से बलात्कार और हत्या के चारों आरोपियों की मुठभेड़ में हुई मौत के मामले की जांच के लिए एसआईटी की मांग करते हुए दायर की गई याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट बुधवार को विचार करेगा।

बता दें कि हैदराबाद में एक पशु चिकित्सक के बलात्कार और उसकी हत्या के चारों आरोपियों के मुठभेड़ में मारे जाने की जांच के लिए तेलंगाना सरकार ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है। इस संबंध में रविवार को एक सरकारी आदेश जारी किया गया है। 

आदेश में कहा गया है कि चारों आरोपियों की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसे तर्क और सच्चाई के साथ स्थापित करने की दृष्टि से इस मामले की लगातार और केंद्रित जांच की आवश्यकता है और इसके लिए विशेष जांच दल गठित किया गया है। 

आदेश में कहा गया है कि रचाकोंडा पुलिस आयुक्त महेश एम भगत के नेतृत्व वाले आठ सदस्यीय एसआईटी दल को ‘मुठभेड़’ के संबंध में दर्ज मामले की जांच अपने हाथ में लेनी चाहिए और इसके साथ ही उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार इससे संबंधित सभी दर्ज मामलों की जांच एसआईटी को सौंप दी जानी चाहिए। चेट्टनपल्ली में शुक्रवार सुबह सभी आरोपी पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में शुक्रवार सुबह मारे गए थे। 

आरोपियों को घटना की जांच के संबंध में अपराध स्थल पर ले जाया गया था, जहां पुलिया के निकट 25 वर्षीय महिला पशु चिकित्सक का शव 28 नवंबर को मिला था। साइबराबाद पुलिस का कहना है कि दो आरोपियों ने पुलिसकर्मी से हथियार छीन लिए थे और गोलियां चलानी शुरू कर दी थीं जिसके बाद पुलिस ने ‘जवाबी कार्रवाई’ में गोलियां चलाईं।

Web Title: Hyderabad encounter case: SC will consider on Wednesday for hearing the petition seeking SIT for investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे