कश्मीर में सुरक्षाबलों के निशाने पर अब हाइब्रिड आतंकी, एक सप्ताह में 12 पकड़े गए, लोकल लेवल पर ले रहे हैं ट्रेनिंग

By सुरेश एस डुग्गर | Published: September 26, 2023 03:46 PM2023-09-26T15:46:53+5:302023-09-26T15:47:56+5:30

अधिकारी अब मानते हैं कि कश्मीर में उन्हें एक्टिव आतंकियों से अधिक खतरा हाइब्रिड आतंकियों से है क्योंकि वे भीड़ में छुपे हुए वो चेहरे हैं जिनकी पहचान आसान नहीं है।

Hybrid terrorists now on target of security forces in Kashmir 12 caught in a week | कश्मीर में सुरक्षाबलों के निशाने पर अब हाइब्रिड आतंकी, एक सप्ताह में 12 पकड़े गए, लोकल लेवल पर ले रहे हैं ट्रेनिंग

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsसुरक्षाबलों ने हाइब्रिड आतंकियों के खिलाफ अभियान छेड़ा26 सितंबर को भी तीन हाइब्रिड आतंकी धरे गएभीड़ में छिपकर रहते हैं हाइब्रिड आतंकी

जम्मू: कश्मीर में सक्रिय आतंकियों की संख्या पर उठे विवाद के बीच सुरक्षाबलों ने हाइब्रिड आतंकियों पर हल्ला बोल छेड़ा है। 26 सितंबर को भी तीन हाइब्रिड आतंकी धरे गए हैं जबकि एक सप्ताह में 12 हाइब्रिड आतंकियों को पकड़ने के साथ ही उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है।

सेना की चिनार कोर के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है कि बडगाम के बीरवाह इलाके में चार हाइब्रिड आतंकियों को पकड़ा गया है और उनके कब्जे से तीन पिस्तौलें और कुछ गोला बारूद भी बरामद किया गया है।

कश्मीर में हाइब्रिड आतंकियों की गिरफ्तारी कोई पहली नहीं है। रविवार को कश्मीर के कुलगाम जिले में दो आतंकी माड्यूल का भंडाफोड़ किया और पांच हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस के पकड़े गए आतंकियों के पास से दो पिस्तौल, तीन हथगोले, एक यूबीजीएल और कुछ गोला बारूद जब्त किया गया। इससे पहले पिछले हफ्ते भी तीन ऐसे ही हाइब्रिड आतंकी धरे गए थे।

रक्षाधिकारी व पुलिस अधिकारी अब मानते हैं कि कश्मीर में उन्हें एक्टिव आतंकियों से अधिक खतरा हाइब्रिड आतंकियों से है क्योंकि वे भीड़ में छुपे हुए वो चेहरे हैं जिनकी पहचान आसान नहीं है। वे स्वीकार करते हैं कि उन्हें लोकल लेवल पर हथियारों खास कर पिस्तौल से फायर करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। हालांकि ये अधिकारी इस पर भी चिंता प्रकट करते हैं कि हाइब्रिड आतंकियों को जिन स्थानीय ठिकानों पर ट्रेनिंग दी जा रही है उनका अभी तक पर्दाफाश नहीं हो सका है। एक सूत्र के बकौल, अनंतनाग में 7 दिनों तक चली जंग में मारे गए उजैर खान को भी लोकल लेवल पर ट्रेनिंग देकर तैयार किया गया था। इस जानकारी के बाद सुरक्षाबलों की चिंता और बढ़ गई है। एजेंसियों का पूरा फोकस अब इस बात पर है कि कैसे आतंक की जड़ पर चोट किया जाए।

Web Title: Hybrid terrorists now on target of security forces in Kashmir 12 caught in a week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे