विवाहिता की हत्या के मामले में पति गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 6, 2021 13:20 IST2021-12-06T13:20:22+5:302021-12-06T13:20:22+5:30

विवाहिता की हत्या के मामले में पति गिरफ्तार
नोएडा (उप्र), छह दिसंबर गौतमबुद्ध नगर जिले के रबूपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत फलैदा गांव में 18 अगस्त को एक विवाहिता की कथित दहेज के लिए की गई हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को उसके पति को गिरफ्तार किया। अधिकारी ने यह जानकारी दी।
रबूपुरा थाना के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 18 अगस्त को गांव फलैदा में रहने वाली अंजुम की कथित दहेज के लिए हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उनके पति इमरान सहित ससुराल पक्ष के कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही रबूपुरा थाना पुलिस ने आज मृतका के पति इमरान उर्फ मोमिन को गिरफ्तार किया। सिंह ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।