बेसो नदी पार कर रहे पति और पत्नी की डूबने से मौत

By भाषा | Updated: February 2, 2021 18:16 IST2021-02-02T18:16:15+5:302021-02-02T18:16:15+5:30

Husband and wife crossing the Basso River drowned in death | बेसो नदी पार कर रहे पति और पत्नी की डूबने से मौत

बेसो नदी पार कर रहे पति और पत्नी की डूबने से मौत

आजमगढ़ (उप्र) दो फ़रवरी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के टंडवा गांव में मंगलवार को गाय लेकर ससुराल जा रहे एक व्यक्ति और उसकी पत्नी की बेसो नदी में डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार तरवां थाना क्षेत्र के टंडवा गांव के रहने वाले राज मौर्य (55) पत्नी विद्या देवी (50) के साथ अपनी गाय लेकर ससुराल जा रहे थे और इसी दौरान बेसो नदी को पार करने के दौरान विद्या डूबने लगी।

उन्होंने बताया कि यह देख कर पति उसे बचाने के लिए आगे गया लेकिन वह भी गहरे पानी में डूब गया, जिससे पति और पत्नी दोनों की मौत हो गयी, वही गाय नदी में से तैरकर जब वापस घर पहुंची तो परिजन हैरान रह गये।

सूत्रों ने बताया कि गाय को भीगा देख परिजन ग्रामीणों के साथ किसी अनहोनी की आशंका नदी की तरफ भागे। ग्रामीणों को नदी में पति और पत्नी का शव तैरता मिला। ग्रामीणों ने दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला। मौके पर पुलिस और लालगंज तहसील के राजस्वकर्मी पहुंच गए और पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Husband and wife crossing the Basso River drowned in death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे