भारी बर्फबारी की वजह से सैकड़ों पर्यटक सिक्किम के चांगू झील के पास फंसे, बचाव कार्य जारी

By भाषा | Updated: December 26, 2021 16:49 IST2021-12-26T16:49:44+5:302021-12-26T16:49:44+5:30

Hundreds of tourists stranded near Changu Lake in Sikkim due to heavy snowfall, rescue operations underway | भारी बर्फबारी की वजह से सैकड़ों पर्यटक सिक्किम के चांगू झील के पास फंसे, बचाव कार्य जारी

भारी बर्फबारी की वजह से सैकड़ों पर्यटक सिक्किम के चांगू झील के पास फंसे, बचाव कार्य जारी

सिलीगुड़ी (प.बंगाल), 26 दिसंबर भारी बर्फबारी की वजह से सिक्किम के चांगू झील के पास सैकड़ों की संख्या में पर्यटक फंस गए हैं जिसके बाद सेना ने बचाव अभियान शुरू किया है। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी।

उन्होंने बताया कि भारी बर्फबारी की वजह से शनिवार को जवाहर लाल नेहरू रोड बंद हो गया है जिससे सैकड़ों पर्यटक चांगू झील के पास फंस गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि सेना ने उन्हें बचाया और रात के समय अपने शिविरों में रहने की जगह दी।

उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह मौसम में मामूली सुधार हुआ है। पर्यटकों को छोटे-छोटे समूहों में बांटा गया है और सेना के जवान उन्हें करीब 40 किलोमीटर दूर गंगटोक पैदल पहुंचने में मार्गदर्शन कर रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अंतिम खबर मिलने तक बचाव अभियान जारी था और इसके सोमवार तक जारी रहने की संभावना है क्योंकि सैकड़ों की संख्या में पर्यटक क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान चीन से लगती भारत की सीमा के नजदीक सोंगमो या चांगू झील घूमने गए थे।

उन्होंने बताया कि फंसे हुए पर्यटकों में 250 लोग कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hundreds of tourists stranded near Changu Lake in Sikkim due to heavy snowfall, rescue operations underway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे