स्वदेशी विरासत का ‘मेगा मिशन’ साबित हुआ ‘हुनर हाट’, मुख्तार अब्बास नकवी बोले, तीन लाख लोगों को मिले रोजगार

By भाषा | Published: February 13, 2020 02:12 PM2020-02-13T14:12:18+5:302020-02-13T14:12:18+5:30

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी इंडिया गेट के निकट राजपथ पर ‘हुनर हाट’ के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ नकवी ने अल्पसंख्यक मंत्रालय के 20वें "हुनर हाट" का उद्घाटन किया।

'Hunar Haat' proves to be 'Mega Mission' of Swadeshi heritage, Mukhtar Abbas Naqvi said, three lakh people got jobs | स्वदेशी विरासत का ‘मेगा मिशन’ साबित हुआ ‘हुनर हाट’, मुख्तार अब्बास नकवी बोले, तीन लाख लोगों को मिले रोजगार

50 प्रतिशत से अधिक महिला दस्तकार शामिल हैं।

Highlightsभारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष डॉ विनय सहस्रबुद्धे और मंत्रालय के कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।यह 'हुनर हाट" 13 फरवरी से 23 फरवरी 2020 तक आयोजित किया जा रहा है।

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अपने मंत्रालय की ओर से आयोजित होने वाले ‘हुनर हाट’ को स्वदेशी विरासत के सशक्तीकरण का ‘मेगा मिशन’ करार देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले कुछ वर्षों में इसके माध्यम से तीन लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं।

वह इंडिया गेट के निकट राजपथ पर ‘हुनर हाट’ के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ नकवी ने अल्पसंख्यक मंत्रालय के 20वें "हुनर हाट" का उद्घाटन किया।

इस मौके पर राज्यसभा सांसद एवं भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष डॉ विनय सहस्रबुद्धे और मंत्रालय के कई अन्य अधिकारी मौजूद थे। "कौशल को काम" थीम पर आधारित यह 'हुनर हाट" 13 फरवरी से 23 फरवरी 2020 तक आयोजित किया जा रहा है जहां देश भर के "हुनर के उस्ताद" दस्तकार, शिल्पकार, खानसामे भाग ले रहे हैं। इनमें 50 प्रतिशत से अधिक महिला दस्तकार शामिल हैं।

नकवी ने इस अवसर पर कहा कि ‘हुनर हाट’ देश भर के दस्तकारों, शिल्पकारों, खानसामों की "स्वदेशी विरासत के सशक्तिकरण" का "मेगा मिशन" साबित हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश की विरासत को मौका-मार्केट मुहैया कराने के "ड्रीम प्रोजेक्ट" को मजबूत कर रहा है।

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय देश के कोने-कोने के हुनरमंदों की शानदार विरासत का संरक्षण करने एवं उन्हें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराने का ऐतिहासिक कार्य कर रहा है।’’ नकवी ने कहा कि पिछले लगभग 3 वर्षों में "हुनर हाट" के माध्यम से लगभग 3 लाख दस्तकारों, शिल्पकारों, खानसामों को रोजगार और रोजगार के मौके उपलब्ध कराये गए हैं।

इनमें बड़ी संख्या में देश भर की महिला दस्तकार भी शामिल हैं। इससे पहले दिल्ली, मुंबई, प्रयागराज, लखनऊ, जयपुर, अहमदाबाद, हैदराबाद, पुडुचेरी, इंदौर आदि स्थानों पर "हुनर हाट" आयोजित किए जा चुके हैं।

अगले "हुनर हाट" का आयोजन रांची में (29 फरवरी से 8 मार्च, 2020), चंडीगढ़ में 13 मार्च से 22 मार्च, 2020 तक किया जाएगा। आने वाले दिनों में "हुनर हाट" का आयोजन गुरुग्राम, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, देहरादून, पटना, भोपाल, नागपुर, रायपुर, अमृतसर, जम्मू, शिमला, गोवा, कोच्चि, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अजमेर आदि में किया जायेगा। 

Web Title: 'Hunar Haat' proves to be 'Mega Mission' of Swadeshi heritage, Mukhtar Abbas Naqvi said, three lakh people got jobs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे