नोएडा में एक अर्ध निर्मित मकान में मानव कंकाल पाया गया

By भाषा | Updated: March 17, 2021 01:05 IST2021-03-17T01:05:17+5:302021-03-17T01:05:17+5:30

Human skeleton found in a semi built house in Noida | नोएडा में एक अर्ध निर्मित मकान में मानव कंकाल पाया गया

नोएडा में एक अर्ध निर्मित मकान में मानव कंकाल पाया गया

नोएडा, 16 मार्च उत्तर प्रदेश के नोएडा में थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 26 में स्थित एक अर्ध निर्मित मकान में मंगलवार की रात को एक मानव कंकाल पाया गया।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर मृत्यु का कारण जानने के लिए फोरेंसिक जांच करने भेज दिया है।

विधि विज्ञान दल की सहायता से पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 26 में एक व्यक्ति का अर्ध निर्मित मकान है।

सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने आज अपने किसी परिचित को मकान को देखने के लिए भेजा, तो वहां पर मकान के अंदर एक कंकाल दिखाई दिया।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया।

अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया की विधि विज्ञान की टीम को मौके पर बुलाया गया है जो मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Human skeleton found in a semi built house in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे