मानवाधिकार आयोग ने ट्रांसजेंडर यात्रियों के लिए शौचालयों के बाहर ‘भ्रामक संकेतकों’ पर नोटिस दिया

By भाषा | Updated: September 17, 2021 22:52 IST2021-09-17T22:52:55+5:302021-09-17T22:52:55+5:30

Human Rights Commission notices 'misleading signs' outside toilets for transgender passengers | मानवाधिकार आयोग ने ट्रांसजेंडर यात्रियों के लिए शौचालयों के बाहर ‘भ्रामक संकेतकों’ पर नोटिस दिया

मानवाधिकार आयोग ने ट्रांसजेंडर यात्रियों के लिए शौचालयों के बाहर ‘भ्रामक संकेतकों’ पर नोटिस दिया

नयी दिल्ली, 17 सितंबर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उस शिकायत को लेकर दिल्ली मेट्रो को नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है कि उसके कई स्टेशनों पर शौचालयों में संकेतक के लिए जिन शब्दों और तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है वो ट्रांसजेंडर समुदाय को स्वीकार्य नहीं है।

शिकायतकर्ता ने मानवाधिकार आयोग से कहा था कि 347 नये शौचालयों से इस तरह के ‘भ्रामक संकेतकों’ को हटाया जाए।

आयोग ने एक बयान में कहा, ‘‘मानवाधिकार आयोग ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए दिल्ली मेट्रो रेल निगम को नोटिस जारी किया है।’’

उसने कहा कि दिल्ली मेट्रो के 347 शौचालयों के बाहर संकेतकों पर ‘उभयलिंगी’ शब्द लिखा गया और एक तस्वीर लगाई गई जो ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को स्वीकार नहीं है।

आयोग ने डीएमआरसी के अधिकारियों से छह सप्ताह के भीतर कार्यवाही रिपोर्ट मांगी है।

उल्लेखनीय है कि ट्रांसजेंडर यात्रियों के लिए मेट्रो को सुलभ बनाने की दृष्टि से डीएमआरसी ने उन्हें पृथक शौचालयों का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है जो अब तक केवल दिव्यांग यात्रियों के लिए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Human Rights Commission notices 'misleading signs' outside toilets for transgender passengers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे